कोटा के संजय नगर एवं विज्ञान नगर के मीट मार्केट में की कार्यवाही
कोटा। नगर निगम के दस्ते ने कोटा के विज्ञान नगर व संजय नगर क्षेत्र के मीट मार्केट में नॉनवेज रेस्टोरेन्ट दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया। साथ ही मौके से कच्चे और पक्के अतिक्रमण को तोड़ दिया गया।
नगर निगम दक्षिण की आयुक्त सरिता के निर्देशानुसार उपायुक्त महावीर सिंह सिसोदिया एवं विज्ञान नगर पुलिस जाब्ते ने अतिक्रमण निरोधक दस्ते को साथ में लेकर संजय नगर एवं विज्ञान नगर के मीट मार्केट में नॉनवेज रेस्ट्रोरेन्ट दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर 10-15 फिट आगे तक किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त किया। आयुक्त सरिता ने बताया कि दुकानदार दुकानों के बाहर 10-15 फिट आगे चबूतरे बनाकर खुले में मांस की बिक्री कर रहे हैं। जिस पर मांस विक्रेताओं को खुले में मांस नहीं बेचने के लिए पाबंद करते हुए अतिक्रमण हटाने की चेतावनी देने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर निगम ने कार्यवाही की। साथ ही अवैध रूप से कि गए 35 कच्ची पक्की मीट दुकानें एवं नॉनवेज रेस्टोरेन्ट से अवैध गुमटियों को धवस्त किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






