खातों में बकाया धनराशि पहुंचने से खुश हैं गन्ना कृषक
बहराइच 13 फरवरी। सिम्भावली शुगर्स ग्रुप की चीनी मिल यूनिट चिलवरिया गन्ना पेराई सत्र 2022-23 में 32.73 लाख कुण्टल की पेराई की गई थी। गन्ना पेराई के सापेक्ष चीनी मिल द्वारा गन्ना कृषकों को धनराशि रू. 114.11 करोड़ का भुगतान किया जाना था। जिले के गन्ना कृषकों के बकाये गन्ना मूल्य भुगतान के लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा निरन्तर की गई समीक्षा बैठकों में भुगतान हेतु दिये कड़े निर्देशों के परिणाम स्वरूप चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2022-23 के शत-प्रतिशत बकाये की धनराशि गन्ना किसानों के खातों में भेज दी गई है। डीएम ने जिला गन्ना अधिकारी आनन्द शुक्ला को निर्देश दिया है कि गन्ना कृषकों को चालू पेराई सत्र का भुगतान समय से कराये जाने हेतु मिलवार साप्ताहिक समीक्षा करते रहें।
जिला गन्ना अधिकारी श्री शुक्ल ने बताया कि चिलवरिया चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2023-24 में अब तक 29.78 लाख कुण्टल गन्ने की पेराई की गई है, जिसका बकाया गन्ना मूल्य की धनराशि रू. 109 करोड़ 62 लाख का भुगतान भी अति शीघ्र प्रारम्भ करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बकाया गन्ना मूल्य की धनराशि खातों में पहुंचने से जिले के गन्ना कृषकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






