जेईई मेंस की तैयारी कर रहे एक और कोचिंग छात्र ने पंखे पर लटक कर दे दी जान
प्रशासन के सख्त निर्देश के बावजूद रूम के पंखे में नहीं लगा था एंटी हैंगिंग डिवाइस
कोटा।
कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स की आत्महत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार रात एक और कोचिंग छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छत्तीसगढ़ निवासी छात्र शुभ चौधरी कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था। कोटा में पिछले 20 दिनों में कोचिंग स्टूडेंट्स की आत्महत्याओं की यह चौथी घटना है। लेकिन इन्हें रोकने के लिए प्रशासन की तरफ से कोई ठोस प्रयास होते लग नहीं रहे।
जानकारी के अनुसार जवाहर नगर थाना इलाके के श्री कृष्णा रेजिडेंसी में रहने वाले छात्र ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। छात्र जेईई मेन्स में महज 6 पर्सेंटाइल आने से तनाव में था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। छात्र जिस कमरे में रह रहा था उस कमरे में पंखे पर एंटी हैंगिंग डिवाइस नहीं लगा हुआ था। जबकि प्रशासन की ओर से इसके सख्त निर्देश हैं। पिछली बार एक छात्र ते आत्महत्या करने पर एक हॉस्टल के खिलाफ कार्यवाही भी हुई थी। लेकिन उसके बाद किसी हॉस्टल में जांच नहीं की गई।
पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सूरजपुर का निवासी कोचिंग छात्र शुभ कुमार चौधरी पढ़ाई में लगातार पिछड़ रहा था। इस साल शुभम कुमार ने जेईई मेन्स के जनवरी सेशन का एग्जाम दिया था। जिसका रिजल्ट सोमवार को घोषित किया गया। पुलिस का कहना है कि यदि एंटी हैंगिंग डिवाइस लगा होता तो छात्र की जान बच सकती थी।
कम स्कोर से आया तनाव में
शुभ कुमार के सोमवार को जारी रिजल्ट में बहुत ही कम नंबर आए थे। जिससे वह तनाव में आ गया। उसकी 6.4046591 पर्सेंटाइल बनी थी जो बहुत ही कम थी। उसके फिजिक्स में 17, केमिस्ट्री में 11 और मैथ्स में 17 पसेंटाइल हैं। यह रिजल्ट देखने के बाद वह घरवालों को कुछ बता नहीं सका और देर रात कमरे में फंदा लगा लिया। डीएसपी भवानी सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह उसके पेरेंट्स ने फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने वार्डन को कॉल किया। वार्डन ने उसके रूम के गेट को धक्का लगाकर खोला तो शुभ कुमार पंखे पर फंदे से लटका हुआ दिखा।
20 दिन में चौंथी घटना
कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स की आत्महत्याओं की यह चौथी घटना है। इसी माह में 2 फरवरी को यूपी के गोंडा जिले के रहने वाले नूर मोहम्मद (27) ने सुसाइड किया था। नूर मोहम्मद चेन्नई कॉलेज से बीटेक कर रहा था। कोटा में रहकर ऑन लाइन पढ़ाई करता था।
31 जनवरी को कोटा के बोरखेड़ा में रहने वाली निहारिका (18) ने सुसाइड कर लिया था। वह जेईई की तैयारी कर रही थी। उसने सुसाइड नोट में लिखा था ‘मम्मी पापा मैं जेईई नहीं कर पाई, इसलिए सुसाइड कर रही हूं। मैं एक लूजर हूं, मैं अच्छी बेटी नहीं हूं। सॉरी मम्मी-पापा यही लास्ट ऑप्शन है’।
24 जनवरी को यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले मोहमद जैद (19) ने आत्महत्या की थी। वह जवाहर नगर थाना क्षेत्र के न्यू राजीव गांधी नगर इलाके में एक हॉस्टल में रहता था और NEET की तैयारी कर रहा था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






