दिल्ली। हिंदू कालेज के 125वें स्थापना दिवस पर कैंपस मार्च का आयोजन किया गया। बुधवार सुबह आयोजित इस मार्च में हिंदू कालेज के विद्यार्थी, शिक्षक, सह शैक्षणिक कर्मचारी और शासी निकाय के सदस्य सम्मिलित हुए। हिंदू कालेज से प्रारंभ हुआ यह मार्च क्रमश: हंसराज कालेज, किरोड़ीमल कॉलेज, रामजस कालेज, दौलत राम कालेज, श्रीराम कालेज ऑफ कामर्स, खालसा कालेज, मिरांडा हाउस होते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंचा जहां कुलसचिव डा विकास गुप्ता ने मार्च का स्वागत किया। इससे पहले मार्च का स्वागत उक्त सभी कालेजों के बाहर वहां के प्राचार्य और महाविद्यालय परिवार द्वारा किया गया।
मार्च के पुन: महाविद्यालय पहुंचने पर खेल मैदान में सामूहिक फोटो लिए गए। मार्च में शासी निकाय के अध्यक्ष टी सी ए रंगाचारी, प्राचार्या प्रो अंजू श्रीवास्तव, उप प्राचार्य प्रो रीना जैन ने सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी और शिक्षक सम्मिलित थे।
मार्च का संयोजन कालेज के वरिष्ठ आचार्य प्रो के के कौल ने किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






