नगर निगम कोटा उत्तर की बजट बैठक में वेलफेयर पार्टी ऑफ़ इंडिया के पार्षद ने उठाया मुद्दा
कोटा। नगर निगम कोटा उत्तर की बजट बैठक में वेलफेयर पार्टी ऑफ़ इंडिया के वार्ड 52 से पार्षद मोहम्मद आसिम ने मांस की वैध दुकानों को निगम द्वारा लाइसेंस जारी नहीं किए जाने का मुद्दा उठाया।
पार्षद मोहम्मद आसिम ने महापौर से पूछा कि नगर निगम कोटा उत्तर की ओर से मांस की अवैध दुकानों को तो ध्वस्त किया जा रहा है, लेकिन निगम द्वारा मांस की वैध दुकानों के लाइसेंस पिछले पांच सालों से नहीं बनाए जा रहे हैं, और ना ही निगम द्वारा पिछले पांच सालों से इसके लिए कोई एनओसी जारी की गई है। उन्होंने सवील उठाया कि नगर निगम कोटा उत्तर में मांस की सभी दुकानों को बंद करना चाहती है या फिर वैध दुकानों को लाइसेंस भी जारी करेगी। वहीं पार्षद मोहम्मद आसिम ने वार्ड में सफाई कर्मियों को चैक करने, लापरवाही बरत रहे जमादार व सहायक पर कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों से वार्ड में औचक निरीक्षण करने की मांग की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






