Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Wednesday, February 12, 2025 7:51:40 PM

वीडियो देखें

मातृभाषा और भारतीयता विषय पर प्रो मेहता का व्याख्यान

मातृभाषा और भारतीयता विषय पर प्रो मेहता का व्याख्यान

हिंदू कालेज में मातृभाषा सप्ताह 

दिल्ली। विख्यात कवि उमाशंकर जोशी ने अपने काव्य ग्रंथ निशीथ के लिए ज्ञानपीठ सम्मान लेते हुए कहा था कि मैं भारतीय कवि हूं जो गुजराती में लिखता है। मातृभाषा और भारतीयता का यही संबंध है जिसे बार बार कहना चाहिए। बड़ौदा विश्वविद्यालय में गुजराती के आचार्य और लेखक प्रो भरत मेहता ने कहा कि मातृ भाषा और आधुनिक भारतीय भाषाएं अन्योन्याश्रित हैं। प्रो मेहता ने हिंदू कालेज में मातृभाषा सप्ताह के अंर्तगत मातृभाषा और भारतीयता विषय पर कहा कि हमारे देश के विश्वविद्यालयों में 1919 से आधुनिक भारतीय भाषाएं पढ़ाई जाने लगीं जिसका श्रेय आशुतोष मुखर्जी को जाता है जिन्होंने कोलकाता में बंगाली विभाग खोला। इसी के आसपास महात्मा गांधी ने गुजरात विद्यापीठ में गुजराती की पढ़ाई शुरू करवाई।

प्रो मेहता ने कहा कि भूमंडलीकरण ने भाषाओं को गंभीर क्षति पहुंचाई है जिसकी झलक भाषाविद गणेश देवी के वृहद अध्ययन में देख सकते हैं।

उन्होंने भारतीय भक्ति आंदोलन को जनभाषाओं का आंदोलन कहा जिसने तुकाराम, नामदेव, मीरां जैसे कवि दिए जो अपनी मातृभाषा में रचना कर अमर हो गए।

आयोजन के दूसरे चरण में विद्यार्थियों द्वारा मातृभाषा में लघुकथा पाठ किया गया जिसमें

बृजलाला, किरन, अमित अम्बेडकर, राई भट्टाचार्य और शिवानी जोशी ने अपनी अपनी मातृभाषा ने लघु कथा पढ़ी।

मातृभाषा में वीडियो के अंतर्गत

मनीष कुमार झा, हिमांशु, विवेक, कैलाश, सचिन, यश, शिवानी, नरेंद्र पटेल,जसविंदर सिंह, यशवंत और मित्रवंदा अपने वीडियो प्रदर्शित किए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राणी विज्ञान के प्रो के के कौल थे। प्रो कौल ने अपनी मातृभाषा कश्मीरी में संस्मरण सुनाते हुए कहा कि मातृभाषा वह होती है जो हमें मां के दूध के साथ मिलती है। मातृ भाषा की अवहेलना मां की अवहेलना के बराबर है। विशिष्ट अतिथि रसायन विभाग की प्रभारी डा गीतिका भल्ला ने कहा कि अब विज्ञान की पढ़ाई भी मातृभाषाओं में हो रही है तब हमें अंग्रेजी का मोह छोड़ देना चाहिए। डा भल्ला ने कहा कि मातृभाषा हमारी अस्मिता से भी जुड़ी हुई है जिसका सम्मान होना चाहिए। आयोजन में हिंदी विभाग प्रभारी प्रो रचना सिंह, डा पल्लव सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी और अध्यापक उपस्थित थे। मंच संचालन मोहम्मद आरिश ने किया। अंत में मातृभाषा सप्ताह संयोजक नीलम सिंह ने आभार व्यक्त किया।

 

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *