बहराइच 22 फरवरी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी द्वारा प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है। कार्मिक प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण व्यवस्था के लिए सीडीओ को प्रभारी अधिकारी जबकि डीआईओ एनआईसी, डीडीओ, डीपीओ, बीएसए व डीआईओएस, अधि.अभि. ग्रा.अभि. विभाग, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, लो.नि.वि. के ए.ई. अनुपम, ई.ओ. न.पं. जरवल व राज.पालीटेक्निक के व्याख्याता आनन्द तिवारी, उप क्रीड़ाधिकारी अनुपमा धानुक, बीईओ महसी राम तिलक वर्मा, प्रा.वि. बहोरिकापुर व थैलिया के नैमिषगिरि व प्रदीप कुमार को सहायक प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
निर्वाचन सामग्री प्रबन्धन के लिए उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही को प्रभारी व जिला कृषि अधिकारी समीश कुमार पाण्डेय, कृषि रक्षा अधिकारी सुश्री प्रियानन्दा व एसडीओ कृषि उदय शंकर सिंह को सहा.प्रभा., यातायात एव ईंधन के लिए नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को प्रभारी तथा सी.ओ. सिटी, एआरटीओ प्रवर्तन एवं प्रशासन, डीएसओ, एआरएम रोडवेज़ व याताया निरीक्षक को सहा.प्रभा., कम्प्यूटराइज़ेशन, साइबर सिक्योरिटी, टेलीफोन, इण्टरनेट, सूचना प्रोद्यौगिकी एवं संचार व्यवस्था के लिए डीआईओ एनआईसी योगेश कुमार यादव को प्रभारी तथा टीडीएम दूरसंचार व ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को सहा,प्रभा., स्वीप के लिए सीडीओ रम्या आर को प्रभारी तथा बीएसए, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज नागेन्द्र कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी व कम्पोजिट विद्यालय संकल्पामाफी के श्रवण कुमार को सहा. प्रभा.अधि. नामित किया गया है।
कानून व्यवस्था, वर्नेबिलिटी मैपिंग, क्रिटिकल बूथ तथा सुरक्षा व्यवस्था के लिए ए.डी.एम. व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व प्रामीण को प्रभारी तथा समस्त एसडीएम व सीओ को सहा.प्रभा.अधि., ईवीएम प्रबन्धन, प्रशिक्षण एवं जागरूकता के लिए एडीएम व अधि.अभि. जल निगम कमला शंकर को प्रभारी तथा सहा. जिला पंचायत राज अधिकारी मक्कल यादव, जल निगम के सहा.अभि. सौरभ वर्मा व अवर अभि. संदीप जायसवाल तथा समस्त सहायक रिटर्निंग आफिसर्स को सहा. प्रभा.अधि., एम.सी.सी. के लिए एडीएम व नगर मजिस्ट्रेट को प्रभारी तथा समस्त एसडीएम, सीओ, बीडीओ, नगर निकायों के ई.ओ., जिला सूचना अधिकारी तथा ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को सहा. प्रभा.अधि. नामित किया गया है।
निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण/निर्वाचन यात्रा भत्ता व्यवस्था के प्रभारी वरिष्ठ कोषाधिकारी होंगे जबकि वित्त नियंत्रक मेडिकल कालेज, वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा व सहायक कोषाधिकारी को सहा.प्रभा.अधि. की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। मतपत्रों की छपाई तथा डाक मतपत्र व्यवस्था के प्रभारी एडीएम, पीडीडीआरडीए, बीएसए व अति.मजि. प्रथम को प्र.अधि. तथा जबकि प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर, ए.आर. को-आपरेटिव, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी को सहा.प्रभा.अधि., मीडिया के लिए जिला सूचना अधिकारी को प्र.अधि. तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी को सहा.प्र.अधि., कम्यूनिकेशन प्लान के सीआरइो व डीईएसटीओ को प्र.अधि. तथा अपर सांख्यकीय अधि. सुनील सिंह, ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक नारद राना व समन्वयक भवन निर्माण बेसिक शिक्षा को सहा.प्र.अधि. नियुक्त किया गया है।
निर्वाचक नामावली व मतदेय स्थल के लिए एडीएम को प्र.अधि. तथा सम्बन्धित वि.स.नि.क्षेत्रों के निर्वाचक व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्री अधि. को सहा.प्र.अधि., प्रेक्षक व्यवस्था के लिए सीआरओ, नगर मजिस्ट्रेट, जिला आबकारी अधिकारी व एआईजी स्टाम्प को प्रभारी तथा जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, डीएसओ, सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति बहराइच, अभिहित अधिकारी व राज्य कर अधिकारी सहा.प्र.अधि., डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेन्ट प्लान के लिए एडीएम व डीईएसटीओ प्र.अधि. तथा प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर ज्योति चौरसिया, एडीईएसटीओ सुनील सिंह व एसओसी सुखेन्द्र सिंह को स.प्र.अधि. तथा ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट व्यवस्था के लिए एडीएम को प्र.अधि. तथा एसओसी व जिला प्रोबेशन अधिकारी स.प्र.अधि. नामित किया गया है।
टेन्टेज फर्नीचर, बैरीकेटिंग, प्रकाश एवं साउण्ड व्यवस्था के लिए अधि.अभि. लो.नि.वि. नि.ख.-1 व अधि.अभि. विद्युत राम सूरज यादव को प्र.अधि. तथा लो.नि.वि. प्रा.ख. के सहा.अभि. अंकित वर्मा, अ.अभि. समरजीत, अनुराग, जितेन्द्र कुमार, विशद सिंह व मो. इलियास तथा सहा.अभि. विद्युत विजय कुमार को स.प्र.अधि., डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर (काल सेन्टर), सी-विजिल, शिकायत सेल, स्टैटिक एवं बो-आर्डिनेशन, आनलाइन एैप (निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न सांख्यकीय सूचनाओं के आनलाइन प्रेषण) हेतु सीआरओ, सहा.निदे. मत्स्य व डीपीआरओ को प्र.अधि. तथा डीईएसटीओ, डीआईओ एनआईसी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, सहा.चकबन्दी अधि. राजेश सोनी, समस्त सहायक रिटर्निंग आफिसर्स, डीपीएम सुनील कुमार चौरसिया, समाज कल्याण विभाग के सुपरवाइजर सूरज व तहसील मुख्यालयों पर स्थापित कन्ट्रोल रूम के प्रभारी बीईओ को स.प्र.अधि. की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
खानपान व्यवस्था के लिए जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, डीएसओ व अभिहित अधिकारी को प्र.अधि. तथा डीपीओरओ व क्षेत्रीय खाद्य अधि. (ग्रामीण) को रवीन्द्र कुमार सिंह को स.प्र.अधि., वेबकास्टिंग, सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी व्यवस्था के प्रभारी उपायुक्त मनरेगा होंगे तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, नेटवर्क फील्ड इंजीनियर रमन गुप्ता, टीडीएम व ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को स.प्र.अधि., दिव्यांग कल्याण प्रकोष्ठ के लिए सीएमओ को प्रभारी तथा समस्त सहायक रिटर्निंग आफिसर्स व बीडीओ तथा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को स.प्र.अधि., सोशन मीडिया प्रबन्धन के लिए डीआईओ एनआईसी व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को प्रभारी तथा डीआईओ, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक तिवारी व मानवेन्द्र यादव को स.प्र.अधि. नियुक्त किया गया है।
कर्मचारी कल्याण प्रकोष्ठ के लिए सीडीओ, सीएमओ व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को प्रभारी तथा एसीएमओ डॉ. एम.एम. त्रिपाठी, बीएसए, डीपीओ, सीडीपीओ दीपा गुप्ता व महिला थाना की उप निरीक्षक श्रीमती कल्पना सिंह को स.प्र.अधि., साफ-सफाई व्यवस्था के लिए डीपीआरओ व ई.ओ. न.पा.परि. बहराइच को प्रभारी तथा बीडीओ, एडीओ पंचायत तथा नगर निकायों के ईओ को स.प्र.अधि. विधि प्रकोष्ठ के लिए संयुक्त निदेशक अभियोजन राजेन्द्र प्रसाद व सीओ लाइन्स हीरा ला कनौजिया को प्रभारी तथा सहायक अभियोजन अधिकारी विजय रावत को स.प्र.अधि., ए.एम.एफ. व्यवस्था के लिए सीआरओ को प्रभारी तथा बीएसए, डीआईओएस, समस्त एसडीएम, बीडीओ व नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को स.प्र.अधि., माइक्रो आब्ज़र्वर व्यवस्था के लिए सीआरओ व नगर मजिस्ट्रेट को प्रभारी तथा एलडीएम, जिला समाज कल्याण अधिकारी व उपायुक्त उद्योग को स.प्र.अधि. तथा मानचित्र व्यवस्था के लिए लो.नि.वि. निर्माण खण्ड-1 व प्रान्तीय खण्ड के अधि.अभियन्ता को प्रभारी तथा लो.नि.वि. प्रान्तीय खण्ड के सहा.अभि. अनुपम कुमार व अ.अभि. करमवीर सिंह को सहायक प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






