बहराइच 29 फरवरी। बिजली सेवा व जनसम्पर्क अभियान अन्तर्गत बुधवार को देर शाम ऊर्जा भवन, सभागार में विद्युत वितरण मण्डल-बहराइच के अधीक्षण अभियन्ता सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मौजूद व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधि, कृषकों, उद्यमियों तथा ग्राम प्रधानों को विभाग द्वारा बिजली व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण करने, अनुरक्षण एवं जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण तथा पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बैठक के दौरान अधीक्षण अभियन्ता श्री प्रकाश ने मौजूद लोगों को
विद्युत आपूर्ति एवं उपभोक्ताओं के सुविधा से सम्बन्धित क्षेत्रवार कराएं जा रहे अनुरक्षण कार्यों व विभागीय योजनाओं के से अवगत कराते हुए पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को विद्युत उपभोक्ताओं के लिए अत्यन्त उपयोगी बताया। इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता बहराइच शैलेन्द्र कुमार व कैसरगंज के सौरभ निगम, उप खण्ड अधिकारी बख्शीपुरा आनन्द सिंह व घण्टाघर के मुकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी, उद्यमी गौरी शंकर भानीरामका, पवन अग्रवाल, भगवान मित्तल, संतोष सिंह, जगदीश लल्ला सर्राफ व अन्य व्यापारी तथा ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






