दूसरे दिन भी सुबह से ही रुक-रुक कर होती रही बारिश
-किसान सभा और सीटू की प्रतिनिधि मंडल टीम ने फसलों को हुए नुकसान का लिया जायजा
कोटा इटावा क्षेत्र में शुक्रवार को ओलावृष्टि और बारिश के साथ तेज हवा से फसलों को हुए नुकसान के बाद शनिवार को भी सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया। जिससे किसानों की मेहनत पूरी तरह बर्बाद हो गई।
सीटू महामन्त्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि अखिल भारतीय किसान सभा पीपल्दा तहसील कमेटी सदस्यों ने खेतों में जाकर किसानों की फसलों में हुए नुकसान का जायजा लिया। किसान सभा तहसील अध्यक्ष महेंद्र कुमार सुमन, सचिव कमल बागडी, सीटू यूनियन सदस्य रामचन्द्र महावर, सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा, किसान सभा के चेतन प्रकाश मौजूद रहे। किसान सभा सचिव कमल बागडी ने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों के बर्बाद होने के चलते किसान कर्ज तले दबा जा रहा है। सरकार की तरफ से मदद के मामपर केवल धोखा ही मिलता है। निर्माण कार्य भी बन्द है। बजरी रेती खनन पर सरकार की रोक लगी होने से मजदूर पहले ही बेरोजगारी की मार को झेल रहे हैं। मजदूरों को किसानों की फसलों से मजदूरी की आस जगी थी। लेकिन बची-खुची मजदूरी मिलने की आस को इस बेमौसम बरात और ओलावृष्टि ने खत्म कर दिया है। ऐसे में मजदूरों के सामने जीवन यापन का संकट गहरा गया है। सीटू निर्माण मजदूर यूनियन के वरिष्ठ मजदूर नेताओं ने संघर्षों के बाद मजदूरों के हित में बनवाए गए सभी कानूनों को केंद्र की बीजेपी सरकार ने कारपोरेट घरानों, पूंजीपतियों के पक्ष में बदल दिया है। मजदूरों को श्रम विभाग से मिलने वाली सभी श्रमिक योजनाओं को एक-एक कर बन्द किया जा रहा है। सरकार द्वारा मजदूर योजनाओं में मनमानी शर्तें लागू कर मिलने वाली श्रमिक योजनाओं के लाभ से वंचित किया जा रहा है।
5 मार्च को इटावा में बुलाई बैठक
सीटू महामंत्री ने बताया कि निर्माण मजदूर यूनियन इटावा क्षेत्र के किसानों व मजदूरों की समस्याओं के लिए लगातार संघर्ष करती आई है और आगे भी करेगी। किसानों को फसल बीमा कम्पनी से क्लेम दिलाने और सरकार से आदान-अनुदान मुआवजा राशि दिलाने की मांग को लेकर राज्य सरकार को ज्ञापन देने के लिए 5 मार्च को इटावा में किसानों मजदूरों की संयुक्त मीटिंग किसान मजदूर भवन में बुलाई गई है। जिसमें जिला मुख्यालय से किसान मजदूर नेता कामरेड दुलीचन्द बोरदा, कामरेड हंसराज चौधरी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने इटावा पीपल्दा क्षेत्र के समस्त मजदूरों, किसानों व आमजन से अपील की है कि 5 मार्च को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मीटिंग में भाग लेकर अपने क्षेत्र की समस्याओं से किसान मजदूर नेताओं को अवगत कराएं। ताकि सरकार को समस्या समाधान के लिए मजबूर किया जा सके।
इन मांगों को लेकर 5 मार्च को करेंगे प्रदर्शन
महामंत्री बैरवा ने बताया कि समर्थन मूल्य पर सरसों चने के सरकारी खरीद केंद्र खोलने, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों में हुए नुक्सान की भरपाई बीमा कंपनियों व सरकार से कराने, मजदूरों, किसानों की समस्याओं का समाधान कराने आदि मांगो को लेकर 5 मार्च को के नाम प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ज्ञापन दिया जाएगा।
खेतों का दौरा करने वालों में ये रहे शामिल
फसलों में नुकसान का जायजा लेने के लिए क्षेत्र के गांवों में जाकर खेतों का दौरा करने वालों में किसान सभा अध्यक्ष महेंद्र कुमार सुमन, सचिव कमल बागडी, कोषाध्यक्ष चैतन प्रकाश मीणा, सीटू यूनियन उपाध्यक्ष अमोलक चन्द महावर, रामचन्द्र महावर शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






