बहराइच 12 मार्च। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) एवं प्रवर्तकता (स्पान्सरशिप) योजनान्तर्गत नवीन आवेदन पत्रों की स्वीकृति हेतु सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में अनुमोदन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) अन्तर्गत कुल 1065 तथा प्रवर्तकता (स्पान्सरशिप) योजनान्तर्गत 250 नवीन आवेदन प्राप्त हुए है। श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) अन्तर्गत प्राप्त हुए नवीन आवेदन-पत्रों में 1065 तथा प्रवर्तकता (स्पान्सरशिप) योजनान्तर्गत 250 नवीन आवेदन-पत्रों का उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से सत्यापन कराकर अनुमोदनार्थ समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
बैठक में प्रस्तुत नवीन आवेदन-पत्रों को समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि पूर्व में इस योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों का रैण्डमली सत्यापन बीडीओ के माध्यम से कराते रहें। डीएम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिया कि दैवी आपदा तथा मार्ग दुर्घटनाओं एवं अन्य कारणों से माता-पिता को खोने वाले बच्चों को चिन्हित कर प्रवर्तकता (स्पान्सरशिप) योजनान्तर्गत आच्छादित कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि रोड एैक्सीडेन्ट तथा आपदा से सम्बन्धित दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में परिवहन, आपदा एवं सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से समन्वय कर अधिक से अधिक बच्चों को इस योजना से लाभान्वित किया जाय। इस अवसर पर अध्यक्ष बाल कल्याण समिति सतीश श्रीवास्तव, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, संरक्षण अधिकारी शिविका मौर्या, प्रथम संस्था से राकेश चौबे सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






