राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों के साथ डीएम व एसपी ने की बैठक
बहराइच 11 मार्च। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए, भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्वाचन कार्यक्रम, आदर्श आचार संहिता एवं अन्य प्राप्त नवीनतम निर्देशों से मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी प्रदान किये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।
डीएम ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि दोस्ताना माहौल में निर्वाचन लड़ें तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का स्वयं भी अध्ययन कर उसका अनुपालन सुनिश्चित करायें। आदर्श आचार संहिता की अनदेखी को कतई अनदेखा नहीं किया जायेगा। सुव्यवस्थित ढंग से निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियॉ पूर्ण कर ली गयी हैं। मतदान केन्द्रों पर आयोग की मंशानुरूप सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी।
डीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही सम्पूर्ण जनपद में आदर्श आचार संहिता के सुसंगत प्राविधान लागू हो गये हैं। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु चतुर्थ चरण में होने वाले निर्वाचन की अधिसूचना 18 अप्रैल 2024 को जारी की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 25 अप्रैल 2024 होगी। नामांकन-पत्रों की जॉच का कार्य 26 अप्रैल 2024 को होगा जबकि नामांकन पत्रों को वापस लेने की तिथि 29 अप्रैल 2024 निर्धारित है। मतदान 13 मई 2024 को सम्पन्न होगा तथा मतगणना का कार्य 04 जून 2024 किया जायेगा
इसी प्रकार 57-कैसरगंज (आंशिक) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु पंचम चरण में होने वाले निर्वाचन की अधिसूचना 26 अप्रैल 2024 को जारी की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 03 मई 2024 होगी। नामांकन-पत्रों की जॉच का कार्य 04 मई 2024 को होगा जबकि नामांकन पत्रों को वापस लेने की तिथि 06 मई 2024 एवं 20 मई 2024 को मतदान सम्पन्न होगा तथा मतगणना का कार्य 04 जून 2024 को सम्पन्न होगा।
डीएम व एसपी ने सभी राजनैतिक दलों से अपील की कि आदर्श आचार संहिता के दायरे में रहते हुए सक्षम स्तर से अनुमति प्राप्त करने के उपरान्त ही प्रचार-प्रसार का कार्य करें। प्रचार-प्रसार के दौरान कोई ऐसा कार्य कतई न करें जिससे किसी व्यक्ति, वर्ग अथवा समुदाय की भावना को ठेस पहुॅचे। उन्होंने पुनः कहा कि सरकारी मशीनरी पूरी निष्पक्षता के साथ अपना कार्य करेगी। इसके लिए निर्वाचन कार्य में लगे हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर दिये गये हैं। उन्होंने विभिन्न प्रचार माध्यमों से प्रचार-प्रसार कराये जाने के लिए आयोग द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों के अनुसार कलेक्ट्रेट में सिंगल विन्दो की स्थापना की गई जिसकी नोडल अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभागर, वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण व अन्य अधिकारी, भाजपा से सुनील श्रीवास्तव व रणविजय सिंह, सपा से जफर उल्लाह खॉ ‘बन्टी’, बसपा से अजय कुमार गौतम व अशर्फी लाल गौतम, कांग्रेस से गोपीनाथ, अपना दल एस केे गिरीश पटेल मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






