बहराइच 19 मार्च। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नामित प्रभारी अधिकारियों को जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया है कि डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेन्ट प्लान हेतु अपने विभाग से सम्बन्धित सूचनाओं/आंकड़ों को भेजने से पूर्व पुनः परीक्षण कर त्रुटिरहित एवं हस्ताक्षरयुक्त रिपोर्ट के साथ यह प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत किया जाय कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अध्ययन करने के उपरान्त उपरोक्त सूचनायें तैयार की गयी है तथा इस सूचना व आंकड़ों का प्रमाणन जिला निर्वाचन कार्यालय से भी करा लिया गया है। इस सूचना में किसी प्रकार की त्रुटि पायी जाती है, तो इसके लिए मैं स्वयं उत्तरदायी होउंगा। डीएम ने सभी प्रभारी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत प्रतिदिन निर्वाचन आयोग को प्रेषित की जाने वाली सूचनाओं की एक प्रति उनके शिविर कार्यालय को भी प्रेषित की जाय। साथ ही पुलिस व प्रशासन के आंकड़ों का मिलान कर यह भी सुनिश्चित किया जाय कि आंकड़े अशुद्ध व अतार्किक न हो।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






