बहराइच 21 मार्च। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से तैनात किये गये जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटो, उप जिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी व एसपी वृन्दा शुक्ला ने कहा कि जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। डीएम व एसपी ने कहा कि सभी अधिकारी चुनाव के दौरान पूरी तरह से निपष्क्ष रहकर पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। डीएम ने बताया कि जोनल व सेक्टर मजिस्टेªट विशेषकर सेक्टर मजिस्टेªटों को भी ईवीएम के सम्बन्ध में विधिवत प्रशिक्षण दिया जयेगा ताकि मतदान प्रक्रिया के दौरान अवश्यकता पड़ने पर ईवीएम की छोटी-मोटी खराबी को तत्काल ठीक कर सकें।
डीएम मोनिका रानी ने जोनल व सेक्टर मजिस्टेªटों को निर्देश दिया कि आप सभी लोग अभी से अपने जोन व सेक्टर का भलीभांति भ्रमण कर जोन व सेक्टर की वल्नरबिलिटी, संवेदनशिलता, मतदान केन्द्र आदि के अद्यतन स्थिति का जायज़ा ले लें। भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों के दरवाजे, खिड़की, रैम्प, समुचित प्रकाश व्यस्था आदि का परीक्षण कर पायी गयी कमियों को सम्बन्धित अधिकारियांे के संज्ञान में लाते हुए उसे तत्काल दुरस्त कराना सुनिश्चित करें। भ्रमण के दौरान गांव में भी जायें और लोगों से सम्पर्क कर मतदाता पहचान-पत्र आदि के बारे में भी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें। साथ हीं अपने जोन व सेक्टर के रूट चार्ट का भी परीक्षण कर लें ताकि पोलिंग पार्टियांे के आवागमन में किसी प्रकार की समस्या न आने पाये।
डीएम ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि होली त्यौहार से पूर्व सभी मतदान केन्द्रों पर वोटर हेल्प लाइन नम्बर 1950 सहित अन्य सामान्य सूचनाएं अनिवार्य रूप से अंकित करा दी जाय। डीएम ने यह भी निर्देष दिया ऐसे मतदान केन्द्र जहां विद्युत व्यवस्था वहां पर वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। मतदान केन्द्रों लगे पंखों को भी आवश्यकतानुसार ठीक करा लिया जाय, मतदान के दौरान प्रत्येक मतदान केन्द्र के पंखे क्रियाशील दशा में रहे। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाय कि मतदान केन्द्रों पर नेटवर्क की उपलब्धता भी बनी रहे। इस अवसर पर सीडीओ रम्या आर., एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, एएसपी डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी, पीडी डीआरडीए राज कुमार सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






