चित्तौड़गढ़ दिनांक 6 अप्रैल 2024 भारतीय दलित साहित्य अकादमी चित्तौड़गढ़ के द्वारा डॉ अम्बेडकर पखवाड़ा के अंतर्गत भारतीय संविधान की बुकलेट वितरण का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है । भारतीय दलित साहित्य अकादमी के जिलाध्यक्ष मदन ओजस्वी के निर्देशानुसार पखवाड़ा संयोजक बाबू लाल बैरवा के नेतृत्व में भंडारिया उप नगरीय बस्ती में सालवी मोहल्ले में बाबा साहब की तस्वीर एवं भारतीय संविधान की बुकलेट का वितरण किया जा गया । डॉ भीमराव अंबेडकर महोत्सव समिति के संरक्षक छगन लाल चावला के मार्गदर्शन के अनुसार 14 अप्रैल जयन्ती कार्यक्रम में अधिक अधिक भाग लेने के लिए कहा गया । 14 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम संविधान पार्क महेश पुरम प्रातः 8 बजे अधिक से अधिक संख्या आने का आग्रह किया जा रहा है।
सह संयोजक निर्मल देसाई ने बताया कि 5अप्रैल को 25 परिवारों को बुकलेट एवं तस्वीरे वितरण की गई । संगोष्ठी रमेश सालवी के निवास पर आयोजित की गई । संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए भवन निर्माण ठेकेदार नारायण लाल सालवी ने डॉ अम्बेडकर के जीवन दर्शन पर विचार व्यक्त किये । संगोष्ठी के आयोजक बताया कि बाबा साहब समता का अधिकार दिया उसी की बदौलत प्रत्येक नागरिक स्वतंत्र जीवन जी रहा है । संगोष्ठी में गोवर्धन बुनकर, कालू लाल सालवी, जगदीश गाडरी, राजकुमार सेन,प्रकाश सालवी, गोपाल लाल सालवी, लोकेश सालवी, लक्ष्मण नटराज, मुकेश सालवी, गोपाल सालवी, सीमा सालवी ,मुकेश भाट ,पवन सालवी,अंजली सालवी,रिया सालवी,देवेन्द्र सालवी से भारतीय दलित साहित्य अकादमी के दल ने मुलाकात कर बाबा साहब के आदर्शों के अनुसरण एवं 14 अप्रैल को इंदिरा गान्धी ऑडिटोरियम में भीमराव अंबेडकर महोत्सव समिति द्वारा आयोजित जयन्ती कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आह्वान किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






