चित्तौड़गढ़ दिनांक 8 अप्रैल 2024 भारतीय दलित साहित्य अकादमी चित्तौड़गढ़ एवं डॉ भीमराव अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी चित्तौड़गढ़ ,अम्बेडकर विचार मंच , डॉ भीमराव अंबेडकर महोत्सव समिति के द्वारा डॉ अम्बेडकर पखवाड़ा के अंतर्गत कई दलों के भारतीय संविधान की बुकलेट एवं बाबा साहब की तस्वीरों वितरण का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है । भारतीय दलित साहित्य अकादमी के जिलाध्यक्ष मदन ओजस्वी के निर्देशानुसार पखवाड़ा संयोजक बाबू लाल बैरवा के नेतृत्व में बोजुन्दा जटिया बस्ती में बाबा साहब की तस्वीर एवं भारतीय संविधान की बुकलेट का वितरण किया जा गया । इस अवसर संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए राम जटिया डॉ भीमराव अंबेडकर के योगदान पर प्रकाश डाला । संगोष्ठी के मुख्य वक्ता बाबू लाल बैरवा ने अनुसूचित जाति में व्याप्त आन्तरिक छुआछूत समाप्त करने की बात कहीं ।डॉ भीमराव अंबेडकर महोत्सव समिति के संयोजक छगन लाल चावला 7अप्रैल को मीणा का कंथारिया में आयोजित विचार गोष्ठी में अध्यक्षता करते हुए कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर समतामूलक समाज के पक्षधर थे जो राष्ट्र निर्माण के लिए अति आवश्यक है संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ भीमराव अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष निर्मल देसाई ने बाबा साहब के श्री चरणों में नमन करते हुए मौलिक अधिकारों समता, स्वतंत्रता , शोषण के विरुद्ध संवैधानिक उपचारअधिकार का वर्णन किया । जिला मुख्यालय पर आयोजित 14 अप्रैल के जयन्ती कार्यक्रम में अधिक अधिक भाग लेने के लिए कहा गया । 14 अप्रैल को इन्दिरा ऑडिटोरियमआयोजित कार्यक्रम युवाओं को अधिक से अधिक संख्या आने का आग्रह किया जा रहा है। संगोष्ठी में शम्भु लाल जटिया , उदय लाल जटिया, राजु मीणा, अशोक मीणा, ओम प्रकाश मेघवाल ने अपने विचार रखे । बोजुन्दा में सुरेश जटिया, सत्यनारायण जटिया, देवराज जटिया, बाबूलाल जटिया, विशाल जटिया, मनोज जटिया एव मीणों का कंथारिया के जीवन मेघवाल, अंकुश मेघवाल, घनश्याम मीणा, हीरा मेघवाल, प्रतापी बाई मेघवाल, मीना मेघवाल, नारायणी बाई मेघवाल, दीपेश मेघवाल रत्नेश दमामी, प्रधान मीणा, चन्द्र प्रकाश वर्मा संवैधानिक आचरण की शपथ ली ।पखवाड़ा संयोजक बाबू लाल बैरवा ने 7 अप्रैल को आवरी माता में आयोजित बैरवा समाज की बैठक में भाग लेकर संविधान की प्रतियां वितरित की । अम्बेडकर पखवाड़ा सह संयोजक निर्मल देसाई ने रविवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों सेन्थी ,सिविल लाइन कॉलोनी में जाकर बुकलेट का वितरण किया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






