बहराइच 08 अप्रैल। उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में निर्वाचन कर्तव्योरूढ़ तथा आवश्यक सेवाओं में लगे विभागों यथा पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विद्युत, भारत संचार निगम लिमिटेड, भारतीय डाक सेवा, भारतीय रेल, परिवहन निगम तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कार्मिकों को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा प्रदान की गयी है। श्री रंजन ने बताया कि यदि कोई कार्मिक अन्य जनपद के किसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता है और उसकी ड्यूटी किसी अन्य जनपद में निर्वाचन कार्य हेतु लगी है तो सम्बन्धित जनपद के जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु पत्र जारी किया जायेगा। परन्तु सम्बन्धित कर्मचारी को पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए उस जनपद के फैसिलिटेशन सेन्टर पर उपस्थित होकर मतदान करना होगा। किसी अन्य माध्यम से पोस्टल बैलेट मतदान की सुविधा उपलब्ध नहीं होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






