Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Wednesday, April 30, 2025 12:10:58 AM

वीडियो देखें

बजरी खनन पर लगी रोक हटाने की मांग

बजरी खनन पर लगी रोक हटाने की मांग

नई केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन का सर्वसम्मति से लिया निर्णय

सीटू की बैठक में मजदूरों की अन्य कई मांगों को लेकर संघर्ष का प्रस्ताव पास

कोटा/इटावा।  इटावा के गैंता रोड स्थित मजदूर किसान भवन में निर्माण मजदूरों की मासिक बैठक सीटू यूनियन उपाध्यक्ष कामरेड गोपाल लाल महावर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में माकपा तहसील सचिव कामरेड मुकुट बिहारी जंगम उपस्थित रहे।

महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि यूनियन पदाधिकारियों के समक्ष मजदूरों ने बजरी रेती पर लगी रोक को हटाने के लिए आंदोलन का प्रस्ताव रखा। साथ ही श्रम विभाग में पेंडिंग पड़े आवेदनों शिक्षा कौशल, शुभशक्ति, प्रसूति, आवास निर्माण, टूल किट, दुर्घटना बीमा क्लेम आदि की श्रमिक सहायता राशि का भुगतान मजदूरों के खातों में करवाने के लिए सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का भी प्रस्ताव रखा। माकपा तहसील सचिव कामरेड मुकुट बिहारी जंगम ने कहा कि इस समय देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। मजदूर विरोधी नीतियां अपनाने वाली केंद्र की बीजेपी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए सभी मजदूरों को एकजुट होकर प्रदेश के साथ कोटा-बूंदी सीट पर भी इण्डिया महा गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताना होगा। रामफूल महावर, गिर्राज प्रसाद, शंकर लाल, सत्यनारायण नागर, हरीश राठौर ने कहा कि बीजेपी सरकार के 10 साल में बजरी खनन पर लगाई गई रोक के कारण मजदूरों के सामने भुखमरी, बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हुई है।

सरकार से मिलने वाली मजदूरों की सभी श्रमिक योजनाओं को बन्द करने का काम मौजूदा बीजेपी सरकार ने किया है। महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि कोटा जिले की चम्बल, काली सिंध, पार्वती नदी से बजरी खनन‌‌ पर लगी रोक को हटाने की मांग को लेकर आने वाली केंद्र की नई सरकार के खिलाफ आंदोलन के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। इटावा पीपल्दा में बजरी रेती का खनन निर्माण कार्यों के लिए सरकार द्वारा सरकारी रवन्ना राशि तय करके किया जाए। इस मांग को लेकर सीटू निर्माण मजदूर यूनियन लगातार संघर्ष करती रही है और आगे भी करती रहेगी। लोकसभा चुनावों के बाद इटावा पीपल्दा क्षेत्र के निर्माण मजदूरों को रोजगार मिले, इसके लिए मजदूरों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर सीटू यूनियन सदस्यों‌ द्वारा उन्हें लामबंद किया जा रहा है।

 

ये हैं मजदूरों की प्रमुख मांगें

 

महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि निर्माण कार्य के लिए स्थानीय नदियों चम्बल, कालीसिंध, पार्वती पर बजरी खनन करने पर लगी रोक हटाने, श्रम विभाग में पेंडिंग पड़े सभी श्रमिक योजनाओं के आवेदनों की सहायता राशि मजदूरों के खातों में भुगतान करने, राशनकार्ड बनाने के 2020 से बन्द पोर्टल को सुचारू रूप चालू करने, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और निजीकरण पर रोक लगाने, मजदूरों, किसानों और गरीबों पर सरकार की गलत नीतियों से हुआ सम्पूर्ण कर्जा माफ करने आदि मांगों को लेकर मजदूर, किसान व आमजन मिलकर आंदोलन करेंगे।

 

इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान का निर्णय

 

कार्यवाहक अध्यक्ष कामरेड गोपाल लाल महावर ने क्षेत्र के मजदूरों, किसानों से संविधान व लोकतंत्र को बचाने के लिए कोटा बून्दी लोकसभा सीट से इण्डिया महागठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील के साथ समापन किया।

 

बैठक में ये रहे मौजूद

 

बैठक में सीताराम, रविप्रकाश, राजूलाल, रामप्रसाद, सत्यनारायण, द्वारका प्रसाद, शंकरलाल, अमोलक चन्द, हरीश राठोर, सुरेश कुमार, गिर्राज प्रसाद, प्रेम पेंटर, रामफूल, राकेश कुमार सहित अन्य मजदूर और सीटू सदस्य मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *