जिले में रहेगा सार्वजनिक अवकाश
बहराइच 10 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु घोषित किये गये कार्यक्रम के अनुसार 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाहित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों बलहा, नानपारा, मटेरा, महसी व बहराइच में चतुर्थ चरण हेतु 13 मई 2024 तथा 57-कैसरगंज (आंशिक) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों पयागपुर व कैसरगंज में पंचम चरण हेतु 20 मई 2024 को मतदान सम्पन्न होगा। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि चतुर्थ चरण के मतदान दिवस 13 मई व पंचम चरण के मतदान दिवस 20 मई 2024 को जनपद में निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट, 1881 (181 की एक्ट संख्या-26) की धारा-25 के तहत सार्वजनिक अवकाश रहेगा। उक्त तिथियों में कोषागार तथा उप कोषागार भी बन्द रहेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






