चित्तौड़गढ़ दिनांक 11अप्रैल 24 चित्तौड़गढ़ के सतपुड़ा में भारतीय संविधान पर विचार गोष्ठी की । गोष्ठी के मुख्य वक्ता मदन ओजस्वी ने मौलिक अधिकारों के साथ श्रम कल्याण वर्णन करते हुए मूल कर्तव्यों का वाचन किया । गोष्ठी के मुख्य अतिथि अम्बेडकर विचार मंच के संस्थापक छगन लाल चावला ने भीमराव अंबेडकर के द्वारा किए सामाजिक न्याय एवं सामाजिक सुधारो पर चर्चा की गई। उन्होंने भारतीय दलित साहित्य अकादमी के द्वारा चलाये जा रहे संविधान बुकलेट कार्य की प्रशंसा की डॉ भीमराव अंबेडकर पखवाड़ा समिति के सह संयोजक निर्मल देसाई ने बाबा साहब के कार्यो को स्मरण करते हुए बताया कि 150 परिवारों को डॉ भीमराव अंबेडकर की बुकलेट का वितरण किया जा चुका है। विचार गोष्ठी में रमेश सालवी सतपुड़ा एवं कैलाश बौद्ध सतपुड़ा आडम्बरों से ऊपर उठ कर शिक्षा प्राप्त डॉ भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलने की शपथ ली। कार्यक्रम में महिला शक्ति के रूप में लक्ष्मी बाई ,बाली बाई ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी को बाबा साहब के अधूरे सपने को मिल कर पूरा करने की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






