रिपोर्ट : जगदम्बा जायसवाल
जनपद महाराजगंज के तहसील फरेंदा स्थित तहसील सभागार में आज संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर एस डी एम फरेंदा नवीन चंद्र तहसीलदार कर्ण सिंह नायब तहसीलदार अंकित अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे । बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम नवीन चंद्र ने बताया कि डा.भीम राव अंबेडकर भारत के संविधान निर्माता थे. उन्होंने देश के लिए संविधान बनाया. बाबा साहेब की अध्यक्षता में ही दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान तैयार किया गया था. 14 अप्रैल 1891 को इनका जन्म एक गरीब और दलित परिवार में हुआ. इस साल बाबा साहेब की 133वीं जयंती मनाई जा रही है। दलित समाज को सम्मान दिलाने के लिए उन्होंने लगातार संघर्ष किया जाति प्रथा का विरोध किया। देश की आजादी के बाद उन्हें बाबा साहेब की उपाधि से नवाजा गया।इस दौरान एस डी एम फरेंदा नवीन चंद्र तहसीलदार कर्ण सिंह नायब तहसीलदार अंकित अग्रवाल संग्रह अनु सेवक कन्हैयालाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






