Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, February 11, 2025 9:32:46 PM

वीडियो देखें

डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन दर्शन पर संगोष्ठियों का आयोजन

डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन दर्शन पर संगोष्ठियों का आयोजन

 

चित्तौड़गढ़ दिनांक14 अप्रैल 24 चित्तौड़गढ़ जिले के ओछ्ड़ी, ओरडी ,भंडारिया, बोजुन्दा, मीणो का कंथारिया, घोसुण्डा, सतपुड़ा, नाहरगढ़ ,अमरपुरा, रोलाहेड़ा, माता जी की पाण्डोली, सिरडी गोपाल नगर ग्रामो में जाकर डॉ भीमराव अंबेडकर एवं भारतीय संविधान पर विचार गोष्ठी डॉ भीमराव अंबेडकर पखवाड़ा के तहत 1 अप्रैल से 14 अप्रैल तक आयोजित किया गया। विचार गोष्ठियों महिला कल्याण, श्रम सुधार , सामाजिक विषमता निवारण, समता मूलक समाज, आडम्बरों , कुरीतियों पर डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों को घर- घर , गली-गली तक पहुचाने के लिए भारतीय दलित साहित्य अकादमी के जिलाध्यक्ष मदन ओजस्वी के मार्गदर्शन में एवं अम्बेडकर विचार मंच के संस्थापक छगन चावला के संरक्षण में किया गया। डॉ भीमराव अंबेडकर पखवाड़ा संयोजक बाबू लाल बैरवा के नेतृत्व में भारतीय संविधान की बुकलेट वितरण के साथ अलग अलग विषय के विद्वानों ने गॉंवों में जा कर संवैधानिक मूल्यों का प्रचार प्रसार किया । बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक चन्द्र प्रकाश जीनगर , बालिका शिक्षा एवं कल्याण,डॉ सोहन लाल मेघवाल ने सामाजिक न्याय , मदन बैरवा ने श्रम सुधारों, मदन ओजस्वी ने श्रमिकों के बीमा एवं चिकित्सा, विद्युत निगम के वरिष्ठ इंजीनियर लक्ष्मी नारायण जोगावत ने रूढ़ियों से दूर हो शिक्षित बनने, छगन लाल चावला ने मृतुभोज बंद करने की बात कहीं । डॉ भीमराव अंबेडकर पखवाड़ा सह संयोजक निर्मल देसाई ने बताया कि पखवाड़ा के तहत 200 परिवारों में डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान की बुकलेट का वितरण किया गया । इस आयोजन में महेश मेघवाल ओरडी संयोजक, चेतन मेघवाल ओछ्ड़ी संयोजक, रमेश सालवी भंडारिया संयोजक, शम्भु लाल बैरवा बोजुन्दा संयोजक, ओम प्रकाश मेघवाल मीणों का कंथारिया संयोजक, सुरेश खोईवाल घोसुण्डा संयोजक, कैलाश बौद्ध सतपुड़ा संयोजक, प्यारे लाल गवारिया रोलाहेड़ा संयोजक , शान्ति लाल बैरवा माता जी की पाण्डोली संयोजक,

शंकर लाल भांबी नाहर गढ़ ,अमरपुरा संयोजक, गिरधारी लाल सिरडी संयोजक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । भारतीय दलित साहित्य अकादमी के संरक्षक निर्मल देसाई ने सभी का महती सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।

 

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *