लोकतंत्र बचाओ आंदोलन समिति ने इटावा में निकाली जनसंपर्क यात्रा
कोटा/ इटावा। लोकतंत्र बचाओ आंदोलन समिति कोटा तथा समिति की इटावा ब्रांच ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से गैंता रोड़ स्थित मजदूर किसान भवन से अंबेडकर सर्किल तक जनसंपर्क यात्रा निकाली।
लोकतंत्र बचाओ समिति इटावा के मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि अभियान के तहत निकाली संपर्क यात्रा में लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ, देश बचाओ, भाजपा हराओ तथा किसान, मजदूर एवं छात्र-युवाओं के अधिकारों को लेकर नारे लगाए गए। मुख्य बाजार में लोकतंत्र बचाओ के बैनर और तख्तियों के डिस्प्ले के साथ जागरूकता यात्रा अम्बेडकर सर्किल पहुंची। जहां नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। नुक्कड़ सभा को मुकुट बिहारी जंगम, दुलीचन्द बोरदा और शिक्षक नेता ईश्वर सिंह ने संबोधित किया। जन सम्पर्क कर लोगों के बीच पर्चे वितरित किए गए। पर्चों के माध्यम से लोकतंत्र पर मंडरा रहे अधिनायकवादी खतरे, देश में भयंकर रूप से बढ़ रही बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई, जनता के संवैधानिक अधिकारों का हनन और केंद्र सरकार के अब तक के कार्यकाल में किसान, मजदूर, दलित, अल्पसंख्यक, आदिवासियों, महिलाओं और छात्र व युवा वर्ग के संविधान प्रदत्त अधिकारों के तहत अपनी मांगों को लेकर चलाए गए आंदोलनों का बेरहमी से दमन, इलेक्टोरल बॉन्ड घोटालों को उजागर किया।वक्ताओं ने कहा कि निजीकरण की नीतियों से जनता की कमाई से खड़े किए सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों एवं संपत्तियों के साथ भवन निर्माण कार्य में काम आने वाली बजरी रेती को अपने चंद कॉरपोरेट्स मित्रों के हाथों में सौंप दिया गया है। भाजपा सरकार की अधिकांश घोषणाएं एवं गरंटियां झूठ और जुमला ही साबित हुई हैं। नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर वर्तमान लोकसभा चुनावों में आम जनता की समस्याओं के लिए जिम्मेदार भाजपा को हराने की अपील की गई।
ये शामिल रहे जनसंपर्क अभियान में
लोकतंत्र बचाओ आंदोलन संघर्ष समिति सदस्य मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि जनसंपर्क अभियान में लोकतंत्र बचाओ आंदोलन समिति कोटा के सदस्य दुलीचन्द बोरदा, शिक्षक नेता ईश्वर सिंह व विजय राघव के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम परालिया, निर्माण मजदूर यूनियन के नेता देवीशंकर महावर, प्रेम पेंटर, द्वारका प्रसाद, भवानी शंकर सुमन, मुरारीलाल बैरवा, किसान सभा के महेन्द्र कुमार सुमन, कमल बागड़ी, गुलाब चन्द मीणा, सत्यनारायण हथौली, रामचरण नौनेरा, रामकुंवार महावर, नौजवान सभा के रमेशचन्द महावर, श्रमिक नेता भंवरसिंह चौहान, भैरो सिंह, किसान नेता चतुर्भुज पहाड़िया, हरीश मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता बाबू खान, अरविंद मेहरा, कुंज बिहारी यादव, दौलतराम, हरीश राठौर आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






