लोकतंत्र बचाओ आंदोलन समिति का जन जागरूकता अभियान जारी
नुक्कड़ सभा, पेम्पलेट वितरण के जरिए किया बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान
कोटा। लोकतंत्र बचाओ आंदोलन समिति ने अभियान के तहत शनिवार को केशवपुरा सेक्टर 4 में जन जागरूकता अभियान चलाया।
नुक्कड़ सभा तथा पेम्पलेट वितरण के माध्यम से मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि 26 अप्रैल को मतदान दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में मताधिकार का उपयोग करते हुए लोकतंत्र तथा संविधान विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें। नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए साहित्यकार महेंद्र नेह तथा विजय राघव ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार समाज के हर वर्ग के विरुद्ध दमनकारी नीतियां अपना रही है। देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है। देश की जनता महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त है। सरकार कॉर्पोरेट से भारी चंदा लेकर देश की संपत्ति उन्हें सौंप रही है। अभियान में साहित्यकार महेंद्र नेह, सामाजिक कार्यकर्ता विजय राघव, स्वतंत्र पत्रकार रूपेश चड्ढा, महेंद्र पांडेय, गोपाल बॉथम, संजय वर्मा, प्रेमशंकर, उर्मिला शर्मा, विद्यार्थी नेता हेमलता दलावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






