रिपोर्ट : रियाज अहमद
पयागपुर बहराइच। सामान्य लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पयागपुर पुलिस ने 7 लोगों के विरुद्ध गुंडा एक्ट के साथ 36 लोगों के विरुद्ध 110 जीआरपीसी की कार्रवाई से आराधक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार थाना पयागपुर पुलिस ने लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण निपटाए जाने के उद्देश्य से लगातार कार्रवाई शुरू कर चुकी है इसके अलावा ढाई हजार लोग 107/16 के तहत पाबंद किए जा चुके हैं। थाना अध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि थाना क्षेत्र के प्रत्येक राजस्व ग्राम पंचायत से 10 से 20 लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पाबंद किए गए हैं।
अभी आगे भी कार्रवाई जारी है इसके लिए बीट के दरोगा व सिपाहियों को निर्देशित किया जा चुका है, पयागपुर पुलिस की तरफ, से लगातार अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से अराजक तत्वों में हड़कंप मच गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






