रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। कतर्नियाघाट जंगल के बीच स्थित बिछिया बाजार में एक किराना की दुकान में 12 फीट लंबा विशालकाय अजगर छिपा बैठा था। इससे दहशत फैल गई। दुकान मालिक और आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ कर जंगल में छोडा गया। दुकान में छिपे विशालकाय अजगर को देख लोग काफी दहशत में रहे। आपको बताते चलें कि जनपद के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में जंगल से सटे आबादी में गर्मी की शुरुआत होते ही सांपों का बिल से निकलने का सिलसिला शुरू हो गया है। गुरुवार को कतर्नियाघाट रेंज के बिछिया बाजार निवासी सुशील गुप्ता पुत्र रामेश्वर गुप्ता के किराने की दुकान में डेरा जमाए अजगर को वन विभाग की टीम ने पकड़ा। लोगों की माने तो अजगर पिछले कई दिनों से दुकान में ही डेरा जमाए हुए था। जिसे गुरुवार की दोपहर को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर स्टिक के सहारे पकड़ लिया। अजगर का रेस्क्यू देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ एकत्रित रही। वहीं विशालकाय अजगर के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






