रिपोर्ट : रियाज अहमद
नानपारा बहराइच। क्षेत्र के मशहूर इस्लामी विद्वान जमीयत उल्मा-ए-हिन्द बहराइच के नायब सदर अल्हाज मौलाना जफर कमाल का शुक्रवार को 58 साल की आयु में निधन हो गया। परिवारिक सूत्रों ने बताया कि उन्होंने रात करीब नौ बजे सीने में दर्द होने की बात बताई थी। और उन्हें आनन फानन में बहराइच ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा हालत बिगड़ती देख लारी कार्डोलोजी सेंटर किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया। जहाँ उन्हें देर रात भर्ती कराया गया, दौरान इलाज भोर में निधन हो गया। मौलाना के इंतकाल की खबर से उनके चाहने वालों में गम की लहर दौड़ गई और लोग नानपारा कबाबची गली स्थित उनके आवास पर पहुंचना शुरू हो गए।उनके जनाजे की नमाज नानपारा जामा मस्जिद में अस्र की नमाज के बाद अदा की गयी। इसके बाद शहर के लक्षमना कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






