रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच 27 अप्रैल। अधि.अभि. विद्युत विजरण खण्ड द्वितीय रंजीत कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के उद्देश्य से 28 अप्रैल 2024 को 132 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र, नानपारा पर स्थापित 33 के.वी. मेन बस का अनुरक्षण कार्य प्रस्तावित है जिसके कारण 132 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र, नानपारा से पोषित सभी 33 के.वी. पोषकों नानपारा, नानपारा तहसील, मोतीपुर, महसी, रायबोझा, नेपालगंज, मटेरा, बन्जारनटांडा, नवाबगंज एंव बाबागंज से पोषित क्षेत्र की विद्युत प्रातः 09ः30 बजे से पूर्वान्ह 11ः30 बजे तक बाधित रहेगी। इसी प्रकार 220 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र, बहराइच पर स्थापित 33 के.वी. मेन बस का अनुरक्षण कार्य किया जाना है जिसके कारण 28 अप्रैल 2024 को अपरान्ह 03ः15 बजे से सांय 05ः30 बजे तक 220 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र, बहराइच से पोषित सभी 33 के.वी. पोषकों महसी एवं तेजवापुर से पोषित क्षेत्र की विद्युत अपूर्ति बाधित रहेगी। श्री कुमार ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपेक्षा की है कि तद्नुसार पेयजल एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था पूर्व से ही कर लें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






