रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौकसाहार झुंडी गांव निवासी अजय कुमार (11) पुत्र अयोध्या उर्फ प्रमोद शुक्रवार को नित्य क्रिया के लिए गया था। सरयू नदी के तट पर नित्य क्रिया के दौरान उसका पैर फिसल गया। जिससे वह नदी में डूब गया। कुछ देर बाद जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की तो तट पर उसके चप्पल बरामद हुए। गांव के लोगों ने तलाश शुरू कर दी। नदी में उसकी डूबकर मौत हो गई। नदी से बालक का शव बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष एसके सिंह ने बताया कि बालक की नदी में डूबकर मौत हुई है। वह शौंच के लिए गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






