रिपोर्ट : रियाज अहमद
पयागपुर बहराइच। शनिवार को पयागपुर विकास खंड के परिषदीय विद्यालयो मे शिक्षकों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी पयागपुर वीरेंद्र द्विवेदी ने किया। उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक शिक्षक की जिम्मेदारी है कि नए सत्र में कक्षा एक मे सभी शिक्षक विद्या प्रवेश कार्यक्रम के साथ दीक्षा कोर्स समय से पूर्ण कर कक्षाए चलाई जाए।कमजोर बच्चों के लिए उपचारात्मक शिक्षण की मदद से उन्हें मुख्य धारा मे लाने का प्रयास किया जाए। प्रायः देखने में आता है कि शिक्षक संदर्शिका के अनुसार कक्षा शिक्षण नहीं किया जा रहा है। और न तो शिक्षक डायरी ही भरी जा रही है। ब्लॉक को निपुण बनाने के लिए निपुण तालिका विद्यालयों में अपडेट रहे। सभी शिक्षक नियमित रूप से निपुण लक्ष्य पर निपुण संवाद का प्रयोग करेंगे विद्यालयों का समय बदल गया है। इसलिए सभी शिक्षक उपस्थिति बढ़ाने पर अब बेहतर प्रयास करें समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए एआरपी पवन कुमार शुक्ल ने विद्यालयों में क्रियाशील पुस्तकालय प्रिंट सामग्री विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई गणित, विज्ञान किट का नियमित प्रयोग किया जाए। बैठक को पवन कुमार मिश्र राजेश कुमार मिश्र दिलीप कुमार त्रिपाठी, यादवेंद्र प्रताप चौधरी ने भी संबोधित किया। जहां पर हरिराम यादव, संतोष कुमार द्विवेदी, हर्ष दीक्षित, प्रवीण कुमार सिंह, गोपाल शुक्ला, अतुल कुमार त्रिपाठी, शिव श्याम मिश्रा, अभिषेक तिवारी, सुनील कुमार तिवारी, देवकीनंदन त्रिपाठी, रवींद्रनाथ, आरती मिश्रा, निहारिका पाठक, तनुजा सोनी, विवाह सरकार, मीरा यादव, मीरा रानी, गीता पांडे, करुणा सिंह, मीनू सिंह सहित तमाम शिक्षक एवं शिक्षिकायें मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






