रिपोर्ट: रियाज अहमद
बहराइच। नानपारा कोतवाली क्षेत्र के भवनियापुर रामगढ़ी में शनिवार को दोपहर में चलती सफारी में अचानक आग लग गई। अचानक वाहन में लगी आग देख चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। चलती गाड़ी में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार दुर्गापुर गांव निवासी अतीक अहमद पुत्र अयूब अंसारी अपने निजी काम से नानपारा शंकरपुर की ओर जा रहे थे। वह भावनियापुर रामगढ़ी पहुंचे थे, कि इंजन से धुंआ उठता दिखाई दिया। वह कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटे उठने लगी। किसी तरह खुद को कूदकर बाहर निकाला और सूचना दमकल कर्मियों व पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू। प्राभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना मे कोई हताहत नही हुआ है। चालक अकेले थे, वह निजी काम से शंकरपुर जा रहे थे। वाहन के मलबे को रास्ते से हटवा दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






