रिपोर्ट : जगदम्बा जायसवाल
जनपद महाराजगंज स्थित थाना क्षेत्र बृजमनगंज के आज समाचार पत्र के पत्रकार एवं शिक्षक सुभाष चंद्र यादव जी की मां गुजराती देवी का आज रविवार सुबह 7 बजे देहांत हो गया इस घटना को सुनकर बृजमनगंज क्षेत्र के समस्त पत्रकार बंधु ने शोक प्रकट करते हुए उनके अंतिम संस्कार में सम्मिलित हुए सभी लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।
बताते चले की क्षेत्र पंचायत बृजमनगंज के शाहाबाद स्थित टोला मनसबगढ़ निवासी पत्रकार सुभाष चंद्र यादव जी की माता गुजराती देवी पत्नी जयराम यादव जिनकी उम्र लगभग 90 वर्ष की थी।काफी दिनों से बीमार चल रही थी। उनके दो पुत्र हैं बडे पुत्र का नाम रामसांवर तथा छोटे पुत्र सुवाष यादव हैं।उन्होंने अपना सारा जीवन संभालने एवं सहेजने में व्यतीत कर दिया अपने जीवन काल में उन्होंने कई उतार चढ़ाव पढ़ाव देखें नाती पोतो का सुख भोगते हुए स्वर्ग सिधार गई । उनका भाग्य था कि मृत्यु के अंतिम समय में उनके दोनों पुत्र उनके पास मौजूद रहे सुभाष यादव जी के द्वारा मां को अग्नि दिया गया। वरिष्ठ पत्रकार विनय पाठक, जगदंबा जायसवाल, गौरव जयसवाल, वेद प्रकाश पुरी, रामकृष्ण जायसवाल, शिव प्रकाश श्रीवास्तव, उमाशंकर उपाध्याय, मनोज त्रिपाठी, इरफान अहमद,अनिल पासवान, राकेश अग्रहरी, राम उजागिर यादव, सौरभ जायसवाल,आशीष जायसवाल, इनामुल्लाह प्रमोद गौड़, विवेक कसौधन मधुरश्याम, डॉक्टर दीपक जयसवाल, डॉ चंद्रशेखर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ,ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिश्चंद्र सोनकर,भाजपा मंडल अध्यक्ष चंदू सिंह,पूर्व प्रधान राजदेव, प्रधान प्रतिनिधि भगवान दास ओमप्रकाश, नित्यानंद मिश्रा सहित लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी।