Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, February 7, 2025 8:14:24 AM

वीडियो देखें

प्रेक्षकों ने प्रत्याशियों व राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

प्रेक्षकों ने प्रत्याशियों व राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

बहराइच 29 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने तथा भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रभावी आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अनिल राज राय, पुलिस प्रेक्षक के.एस.एस.वी. सुब्बारेड्डी व व्यय प्रेक्षक टी. सेंथिल मुरूगन ने कलेक्ट्रेट सभागार में 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियों, अभिकर्ताओं व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए अपेक्षा की कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लागू आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए सभी प्रत्याशी फ्रेडशिप स्प्रिट के साथ चुनाव लड़े तथा निर्वाचन के दौरान पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु कम से कम प्लास्टिक एवं कागज़ का प्रयोग करें। प्रेक्षकों ने कहा कि प्राकृतिक रूप से क्लीन व ग्रीन बहराइच को साफ-सुथरा रखने की ज़िम्मेदारी हम सब की है।

प्रेक्षकों ने कहा कि अगर किसी प्रत्याशी या राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के संज्ञान में निर्वाचन की शुचिता को प्रभावित करने जैसी कोई घटना संज्ञान में आती है तो इसकी जानकारी आयोग की ओर से नियुक्त प्रेक्षकों के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी दें, ताकि जनपद में आदर्श चुनाव सम्पन्न हो सके। प्रेक्षकों ने कहा कि फ्री एण्ड फेयर इलेक्शन सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग कटिबद्ध है। प्रेक्षकों ने कहा कि यदि किसी प्रत्याशी या राजनैतिक दलों को कोई समस्या आता है तो वे सीधे प्रेक्षकों अथवा जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों केे संज्ञान में अपनी बात ला सकते हैं ताकि समय से समाधान कराया जा सके।

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला ने मौजूद प्रत्याशियों व राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि सभी लोग आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए दोस्ताना माहौल में इलेक्शन लड़े। निर्वाचन के दौरान यदि किसी की कोई समस्या अथवा शिकायत है तो इसकी जानकारी इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम अथवा अधिकारियों को दी जा सकती है। डीएम व एसपी ने बताया कि निर्वाचन के दौरान पर्याप्ज संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की जायेगी। डीएम ने बुज़ुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को प्रदान की जाने वाले पोस्टल सुविधा के बारे में बताते हुए कहा कि 04 व 05 मई पोलिंग पार्टिया रवाना होगी। राजनैतिक दल भी अपने एजेन्ट नामित कर सकते हैं।

डीएम ने बताया कि 01 मई 2024 को मध्यान्ह 12ः00 बजे एन.आई.सी. में ईवीएम का द्वितीय रैण्डमाईजे़शन किया जायेगा जिसके पश्चात 03 मई 2024 से ईवीएम की कमीशनिंग का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। डीएम व एसपी ने प्रत्याशियों को सुझाव दिया प्रचार-प्रसार हेतु आयोजित होने वाले प्रत्येक आयोजन के लिए पूर्व से अनुमति अवश्य प्राप्त करें ताकि जिला प्रशासन द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत प्रबन्ध किये जा सके। जबकि प्रभारी अधिकारी व्यय अनुवीक्षण वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण द्वारा पीपीटी के माध्यम से निर्वाचन व्यय पंजिका के रख-रखाव तथा निर्वाचन लेखा की जांच हेतु निर्धारित तिथियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। प्रभारी अधिकारी पोस्टल बैलेट अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मौर्या ने 80 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांग मतदाताओं के पोस्टल बैलेट के लिए की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।

बैठक के दौरान भाजपा प्रत्याशी आनन्द कुमार, सपा प्रत्याशी के प्रतिनिधि ज़फर उल्लाह खां बन्दी, भाजपा पदाधिकारी रणविजय सिंह, रिंकू साहनी के निर्वाचन अभिकर्ता रोशन लाल नाविक, निर्दलीय प्रत्याशी रमेश बाल्मीकि सहित अन्य द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, सीआरओ देवेन्द्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर सहित अन्य अधिकारी, सहायक व्यय प्रेक्षक, बसपा प्रत्याशी बृजेश कुमार, भारतीय अवाम पार्टी प्रत्याशी अरविन्द कुमार, राष्ट्रधारक दल की प्रत्याशी रिंकू साहनी, निर्दलीय जगराम, जर्नादन गोंड व बेचू लाल मौजूद रहे।

 

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *