बहराइच 29 अपै्रल। नामांकन स्थल न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट बहराइच पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में 56-बहराइच (आ.जं.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को रिटर्निग आफिसर मोनिका रानी द्वारा प्रतीक चिन्ह आवंटन की कार्यवाही की गयी। भारतीय जनता पार्टी के आनन्द कुमार को कमल, बहुजन समाज पार्टी के डॉ. बृजेश कुमार को हाथी, समाजवादी पार्टी के रमेश चन्द्र को साइकिल, भारतीय अवाम पार्टी (राष्ट्रीय) के अरविन्द कुमार को आटो रिक्शा, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी के राम मिलन को कटहल, राष्ट्रधारक दल की रिंकू साहनी को आदमी व पालयुक्त नौका, निर्दलीय जगराम को बैट्री टार्च, जर्नादन गोंड को कैमरा, बेचू लाल को चारपाई व रमेश बाल्मीकि को बाल्टी प्रतीक चिन्ह आवंटन किया गया। उल्लेखनीय है कि अभ्यर्थिता वापस लेने के अन्तिम दिन किसी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






