रिपोर्ट : रियाज अहमद
नानपारा बहराइच। तहसील नानपारा के ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से चल रहा बिना डिग्री और लाइसेंस के मेडिकल का कारोबार बड़ी बात तो यह है की इन मेडिकल स्टोर के मालिक स्वयं को डॉक्टर बताकर बिना अनुभव और डिग्री के चढ़ा रहे हैं ग्लूकोज की बोतलें और लगारहे हैं इंजेक्शन आम जनमानस के जीवन से खिलवाड़ कर रहे यह लोग कब तक खेलते रहेंगे अपना खेल और प्रशासन मौन बैठा रहेगा इन मेडिकल स्टोरों पर नकली दवाइयों का अंबार लगा हुआ है साथ ही सस्ती दवाइयों पर अधिक मूल्य अंकित हैं। जिसे बेचकर जी रहे ठाट बाट की जिंदगी और मरीजों की छोटी बीमारियों को बड़ी बीमारियां बना रहे यह जंतर मंतर करने वाले लोग गांव में बसने वाली अधिकांश आबादी शिक्षा के अभाव में आसानी से इनके चंगुल में फंस जाती है डॉक्टर साहब बिना कोई जांच पड़ताल किए लगा देते हैं। इंजेक्शन और दे देते हैं। चीनी के शरबत वाली शीशियां हालत बिगड़ने पर लोग बाहर भागते हैं स्वास्थ्य विभाग के लोग अनजान बने हुए हैं समय रहते यदि ध्यान नहीं दिया गया तो ग्रामीण जनता होती रहेगी इनका शिकार और दिन पर दिन ऐसे बिना लाइसेंस के मेडिकल चला रहे व अपने को डॉक्टर बताकर इलाज कर रहे लोगों की संख्या नित्य बढ़ती जाएगी, और मरीजों के जीवन से खिलवाड़ होता रहेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






