रिपोर्ट : रियाज अहमद
पयागपुर बहराइच। खुटेहना कस्बे में ई-रिक्शा व टेंपो के लगातार जाम के चलते राहगिरो के, लिये परेशानी का कारण बन चुके है, आए दिन राहगिर व बाइक चलाक चोट खा रहे। परंतु इन वाहन चालकों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। जिससे दोनों दिन खुटेहना से हुजूरपुर जाने वाले मार्ग के दोनों तरफ तथा गिलौला जाने वाली मार्ग के दोनों पुत्री पर अवैध वाहनों का जमावड़ा से लोगों का चलना दुभर हो गया है। यही नहीं मुख्य मार्ग के किनारे ठेला वाले भी अपनी दुकाने सटा लिया है। पूरी तरह खुटेहना कस्बा अतिक्रमण की चपेट में आ चुका है।
जब इस बारे में चौकी खुटेहना इंचार्ज विपिन कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि समय-समय पर चालान किया जाता इस समय हमारे पास फोर्स का अभाव है समय मिलते ही ऐसे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






