नहीं झेल पाया नीट क्लीयर करने का दबाव, तीन दिन में दूसरी मौत
-5 मई को एग्जाम से पहले लटक गया फंदे पर
कोटा में एक और कोचिंग स्टूडेंट ने नीट परीक्षा के दबाव में मौत को गले लगा लिया। कोटा में ये इसी साल में अब तक नौवीं जबकि इस माह में दूसरी आत्महत्या का मामला है। तीन दिन पहले ही नीट के ही एक छात्र ने हॉस्टल में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें छात्र ने अंग्रेजी में लिखा है कि- आई एम सॉरी पापा, मैं इस साल भी नहीं कर पाया। सुसाइड नोट में छात्र ने सैड इमोजी भी बनाई हुई है।
जानकारी के अनुसार धौलपुर निवासी छात्र भरत राजपूत 20 भांजे के साथ जवाहर नगर के तलवंडी प्राइवेट सेक्टर में एक मकान में पीजी में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। 5 मई को उसका एग्जाम होना था। लेकिन इससे पहले ही छात्र ने मंगलवार सुबह 11 बजे के लगभग आत्महत्या कर ली।
भरत के भांजे रोहित के अनुसार मंगलवार सुबह करीब दस बजे वह कटिंग करवाने के लिए बाजार गया था। तब उसका मामा भरत सोकर उठा था। वह कुछ देर में आने की बात कहकर निकला था। करीब 11 बजे वह वापस आया। उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उसने कई बार भरत को आवाज लगाई, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो मकान मालकिन मंजू को बताया। इसके बाद उन्होंने खिड़की से देखा तो भरत फंदे पर लटका हुआ था। उसने चद्दर से फंदा लगा लिया था। सूचना पर आस-पास रहने वाले कोचिंग छात्र पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
सोमवार की रात सोने से पहले देख रहा था मोबाइल
रोहित ने बताया कि सोमवार की रात को भरत ने पढ़ाई के बाद कुछ देर मोबाइल देखा और उसके बाद सो गया था। सुबह नौ बजे करीब वह उठा था। भरत का इस साल तीसरा अटेम्प्ट था। पहले दो साल भी उसने कोटा में रहकर तैयारी की थी। लेकिन उसका सलेक्शन नहीं हो सका। ऐसे में तीसरी साल फिर वह तैयारी करने आया था। रोहित भी दो साल से कोटा में रह कर तैयारी कर रहा है।
पढ़ाई को लेकर कोई टेंशन
रोहित ने बताया कि पढ़ाई को लेकर कोई टेंशन की बात कभी नहीं हुई। न ही भरत ने कभी कोई ऐसी बात की। रोहित के अनुसार भरत की पढ़ाई भी ठीक चल रही थी। कोचिंग टेस्ट में भी उसके ठीक-ठाक नंबर आ रहे थे।
4 माह में 9 मामले
कोटा में इस साल जनवरी से लेकर अप्रैल माह तक स्टूडेंट्स की आत्महत्याओं के 9 मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार साल 2024 में फरवरी में 3 जबकि जनवरी, मार्च व अप्रैल में 2-2 छात्रों ने आत्महत्या की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






