रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। दरगाह थाना क्षेत्र के बहराइच नानपारा मार्ग के काजीकटरा मोहल्ले के पास आमने सामने दो बाइको की भिड़ंत हो गयी भिड़ंत का लाइव वीडियो सामने आया है। भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों के परख्च्चे उड़ गए वही मौके पर मौजूद लोगों ने बाइ सवारो को शहर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनका इलाज चल रहा है। रामगांव थाना क्षेत्र के कालेपुरवा चौपाल सागर निवासी रामू ने बताया कि वह बहराइच के छावनी बाजार अपने घर से सोमवार रात को आ रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गयी। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा। इस मामले में दरगाह थाने के प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नही मिली है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






