रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र के खैरहनपुरवा गांव निवासी 22 वर्षीय दुर्गेश चौहान पुत्र नरेश परिवार के ही 30 वर्षीय मनोज पुत्र जगदीश के साथ शनिवार शाम खड़ैंचा गांव गए थे। वहां से गांव आते समय शनिवार देर रात को गोपिया बैराज कदम पुलिया के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने दूसरे बाइक में टक्कर मार दी। जिसके चलते दुर्गेश व मनोज दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपड़ोस के लोगों ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से मोतीपुर सीएचसी भेजा। चिकित्सकों ने परीक्षण कर एक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल को इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मोतीपुर थाने के बैराज कदम पुलिया के पास शनिवार देर रात दो बाइक में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जिसके चलते एक बाइक सवार खैरहनपुरवा निवासी 22 वर्षीय दुर्गेश चौहान पुत्र नरेश, 30 वर्षीय मनोज चौहान पुत्र जगदीश घायल हो गए।
जबकि दूसरी बाइक पर सवार लोग वाहन सहित फरार हो गए। आसपड़ोस के लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से मोतीपुर सीएचसी भेजा। चिकित्सकों ने परीक्षण कर दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया। मनोज का इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






