Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Wednesday, April 23, 2025 4:40:26 PM

वीडियो देखें

ब्रेक फेल होने से पलटी निजी बस, युवती व मासूम की मौत

ब्रेक फेल होने से पलटी निजी बस, युवती व मासूम की मौत

18 यात्री घायल, एकलिंगपुरा घाटी में हुआ हादसा

रावतभाटा से रामगंजमंडी जा रही बस में सवार थे करीब 40 यात्री

कोटा/ रावतभाटा। रावतभाटा से रामगंजमंडी जा रही एक निजी बस रविवार दोपहर 3.30 बजे एकलिंगपुरा घाटी उतरते समय ब्रेक फेल होने से पलट गई। हादसे में एक युवती व एक बालिका की मौत हो गई। जबकि 18 अन्य यात्री घायल हो गए। इनमें से 5 गंभीर घायलों को कोटा रैफर किया गया। 

हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। किसी को कांच तोड़कर निकाला गया तो किसी को रेंगते हुए निकाला गया। हादसे में एकलिंगपुरा निवासी युवती रानू (22) पुत्री नंदलाल और तन्नू (10 माह) पुत्री दिनेश धाकड़ की मौत हो गई। रानू कोटा में बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष में पढ़ाई कर रही थी।

बस के कंडक्टर ने बताया कि ढलान पर ब्रेक पाइप फट गया। ब्रेक नहीं लगे। इससे बस फिसलती चली गई। यात्रियों ने बताया कि चालक ने बस को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन बस एक तरफ गिरती चली गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 10 माह की तन्नू के ऊपर से कई यात्री पैर से कुचलते हुए निकल गए।

हादसे में चालक धन्ना (30) पुत्र रामप्रताप निवासी खैराबाद, पूजा (35) पत्नी दिनेश धाकड़, निशा (21) पुत्री दिनेश, कालीबाई (25) पत्नी लक्ष्मण निवासी जावरा, दुर्गाबाई (30) पत्नी फोरूलाल निवासी एकलिंगपुरा, गजानंद (45) पुत्र रामलाल निवासी एकलिंगपुरा, हीराबाई (25) पत्नी राधेश्याम निवासी एकलिंगपुरा, दुर्गा (40) पत्नी प्रकाश निवासी खातीखेड़ा, कांति (22) पत्नी भूराजी, नेहा (10 माह) पुत्री हेमराज निवासी एकलिंगपुरा, सक्षम (5) पुत्र सांवरा निवासी रामगंजमंडी, गरिमा (3) पुत्री मुरली निवासी एकलिंगपुरा, अमरसिंह नायक (40) पुत्र मांगीलाल निवासी भानपुरा, कालू (24) पुत्र नंदकिशोर निवासी रामगंजमंडी, बरदीबाई (40) पत्नी दौलत निवासी एकलिंगपुरा, गीताबाई (30) पत्नी गजानंद निवासी एकलिंगपुरा, कालीबाई (35) पत्नी रमेश धाकड़ निवासी एकलिंगपुरा, गजानंद (45) पुत्र रामलाल निवासी एकलिंगपुरा घायल हुए हैं।

यात्रियों ने बताया कि 10 महीने की बच्ची तन्नू मां की गोद से उछलकर नीचे गिर गई। बस में अफरा-तफरा मची तो किसी की नजर बच्ची पर नहीं पड़ी। कई यात्री तन्नू पर पैर रखकर निकल गए। इससे उसके हेड इंजरी के साथ शरीर पर भी दबाव पड़ा। कोटा में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उसे रावतभाटा से गंभीर अवस्था में कोटा रैफर किया गया था।

तहसीलदार विवेक गरासिया ने बताया कि बच्ची की मौत की सूचना मिली है। शव को रावतभाटा लाया जा रहा है। मां को फ्रैक्चर हो गया। दोनों को कोटा रैफर किया गया था। कोटा में बच्ची तन्नू की मौत हो गई। इसके अलावा चालक धन्नालाल के जबड़े में चोट होने के कारण कोटा रैफर किया गया। हीराबाई और दुर्गा को भी कोटा रैफर किया गया। सूचना पर डीएसपी प्रभुलाल कुमावत, सीआई रायसलसिंह शेखावत एवं पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उपजिला अस्पताल में घायलों के पहुंचने के पहले पूर्व प्रधान राधेश्याम गुप्ता, राजेंद्र दशोरा, दिनेश सेन, अविनाश मित्तल, पप्पू पंडित, बाबूलाल जैन, भंवरसिंह, निखिल सेन, दिनेश रेतूदिया, गजेंद्रसिंह, सिद्धार्थ सहित कई लोग मदद के लिए पहुंचे। पानी से लेकर घायलों को शिफ्ट कराने में मदद की।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *