बहराइच 06 मई। पृथ्वी विकास मंत्रालय भारत सरकार, भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम केन्द्र लखनऊ द्वारा आगामी 03 दिनांक 07 से 10 मई 2024 तक मौसम के खराब रहने की चेतवानी जारी की गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतवानी में जनपद बहराइच तथा आसपास के इलाकों में मेघ गर्जन, वज्रपात तथा आंधी आने की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनज़र जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, बहराइच द्वारा आमजन को सुझाव दिया गया है कि मौसम बिगड़ने पर घर में रहें, खिड़कियों और दरवाजों को बंद रखें, यदि संभव हो तो यात्रा से बचें। मौसम खराब होने पर पेड़ों के बजाय सुरक्षित जगह पर आश्रय लें, ’कंक्रीट के फर्श पर न लेटें तथा कंक्रीट की दिवारों का सहारा न लें। जलस्रोतों से दूर रहे, इलेक्ट्रानिक उपकरणों को अनप्लग रखें तथा बिजली से संचालित होने वाली वस्तुओं और उपकरणों से दूर रहें तथा सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






