चित्तौड़गढ़ दिनांक 8 मई 24 महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ की स्थापना 1962 में की गई । इतने सालों के बाद भी महाविद्यालय प्राचार्य कक्ष में डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर नहीं लगाई गई थी । महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर हेमेन्द्र नाथ व्यास को डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल सोसायटी के जिला उपाध्यक्ष निर्मल देसाई ने 14 अप्रैल 24 को महाविद्यालय में आयोजित अम्बेडकर जयन्ती कार्यक्रम में प्राचार्य कक्ष में भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगाने का अनुरोध किया था ।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हेमेन्द्र नाथ व्यास की अनुमति से महाविद्यालय के सम्मानित आचार्य, सह आचार्य, सहायक आचार्य ने सामुहिक रूप से प्राचार्य को डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भेंट की ।
तस्वीर भेंट कार्यक्रम में डॉ भारती मेहता, डॉ सुमन , डॉ राजेश डांगी , डॉ पूनम शेरी , डॉ पीयूष शर्मा, डॉ भरत वैष्णव, डॉ हेमलता महावर, डॉ भारती वीरवाल, डॉ अरुण चौधरी ,डॉ संजू बालोत, डॉ बी एल कोली ,डॉ दीपक पंचौली,डॉ कैलाश नायमा, डॉ बाल किशन लढ्ढा उपस्थित रहे । सह आचार्य निर्मल देसाई ने महाविद्यालय प्राचार्य का तस्वीर प्राचार्य कक्ष में लगाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं अजाक की महाविद्यालय शाखा को इस बाबत बधाई दी ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






