दिनांक 9 मई 2024 चित्तौड़गढ़ महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में पक्षियों के प्रेमी एवं समाजसेवी डॉ भीमराव अंबेडकर विचार मंच के संयोजक छगन लाल चावला एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हेमेन्द्र नाथ व्यास के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं महाविद्यालय परिवार के आचार्य, सह आचार्य, सहायक आचार्यो ने महाविद्यालय परिसर ,महाविद्यालय उद्यान में पक्षियों के लिए परिण्डे बांधे ।
कार्यक्रम में डॉ सुमन डाड,डॉ भारती मेहता, डॉ राजेश डांगी ,डॉपूनम शेरी ,डॉ अनिल चोहाड़िया, डॉ भरत वैष्णव, वनस्पति विशेषज्ञ डॉ अरुण चौधरी , ग्रीन कैम्पस प्रभारी डॉ भारती वीरवाल, डॉ संजू बालोत , स्काउट प्रभारी डॉ बी एल कोली,डॉ भावना हिंगड़,डॉ दीपक पंचौली राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ कैलाश नायमा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ बाल किशन लढ्ढा उपस्थित रहे । राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक करन भोई, राहुल मेनारिया, कविता चौहान, माया बुनकर, प्रियदर्शिनी सेन, मीनाक्षी कुमावत, तनु श्री टेलर, शुभम शर्मा, अजय पारीक, बालकिशन बारेठ, राज बैरागी, तनीषा, तेज कंवर ने उपस्थित हो कर परिंडे लगाने में मदद करते हुए प्रतिदिन परिण्डे पानी से भरने का संकल्प लिया । सह आचार्य निर्मल देसाई ने महाविद्यालय प्राचार्य डॉ व्यास का परिसर में परिंडे लगाने की अनुमति के लिए आभार व्यक्त करते हुए अम्बेडकर विचार मंच के संस्थापक छगन लाल चावला को महाविद्यालय परिसर के लिए परिण्डे उपलब्ध करवाने के लिए आभार जताया ।
डॉ कैलाश नायमा
राष्ट्रीय सेवा योजना
महाराणा प्रताप महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ मो न 9414731126
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






