रिपोर्ट : रियाज अहमद
रुपईडीहा बहराइच। शनिवार की सुबह हल्की बारिश में रोडवेज डिपो रुपईडीहा के मुख्य गेट पर जल भराव हो गया। जिससे यात्रियों को आने जाने मे कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। नेपाल सीमा सील होने के कारण नेपाल से भारत जाने वाले कामगार बहुत कम आये। बसों के आने जाने के कारण गेट पर भारी गड्ढा बनता जा रहा है। आने वाली बरसात में यदि पक्का नाला नही बना तो स्थिति और भयावह हो जाएगी।
क्या कहते हैं एआरएम
इस संबंध में जब रुपईडीहा रोडवेज बस डिपो पर कार्यरत एआरएम राम प्रकाश से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में मैंने आरएम देवीपाटन मंडल के माध्यम से अधिशाषी अभियंता को पत्र लिखा है। इस गंभीर समस्या के लिए गेट पर जल भराव को लेकर नगर पंचायत रुपईडीहा के चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य को भी अवगत कराया है। बरसात के पूर्व ही इसे बनवाने का आश्वासन मिला है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






