रिपोर्ट : रियाज अहमद
नानपारा बहराइच। विकास खण्ड बलहा के ग्राम पंचायत बहादुरपुरवा का हाल बदहाल है ग्राम पंचायत में सरकारी धन अव्यवस्थित रूप से भ्रष्टाचार करके खर्च किया गया जिसपर ग्राम विकास अधिकारी हो या खंड विकास के जिम्मेदार सभी मौन रहें लेकिन क्यो यह प्रश्न रहा। ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय के निकट ही घूर व कूड़ा हेतु ईंट का पक्का कूड़ादान बनाया गया था जो छतिग्रस्त स्थित में है। लगभग एक साल पहले जब निर्माण हुआ था तब इसको ठेकेदारी प्रथा को ध्यान में रखकर करवाया गया था जिस कारण मोटी कमीशन के कारण ठेकेदारो के हाथ इस निर्माण को सौप दिया गया और मानकविहीन निर्माण करवा दिया गया जिसका उपयोग शून्य रह गया कुड़ेदान के सामने घूरगड्ढा गंदगी का अंबार लगा है और सरकारी धन का खुलेआम बर्बादी का उदाहरण स्पष्ट है। और जिम्मेदार जो लाखोँ की पगार लेकर विकास का जिम्मा लिए है वह गान्धारी की तरह बने हुए हैं।
बॉक्स
-आखिर लाखोँ की कीमत के बाद भी कैसे व्यवस्थित मजबूत नही रहता निर्माण?
-आखिर ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय उपयोग में क्यो नही?
आखिर ग्राम पंचायत में स्वच्छता और शिक्षा हेतु उपयोगिता में गंदगी और गड़बड़ी क्यो?
ग्राम पंचायत में पानी की टंकी लाखो में का खर्च फिर भी ग्रामीणों को लाभ क्यो नही?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






