रिपोर्ट : रियाज अहमद
मान्यता प्राप्त राम रहीम इंटर कॉलेज महाराजगंज महसी बहराइच में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि अभिलाष लोक कल्याण संस्थान के अध्यक्ष श्री जनार्दन पटेल जी द्वारा सरस्वती मां को दीप प्रज्वलन के साथ-साथ माल्यार्पण करके कार्यक्रम का आरंभ किया गया । विद्यालय की छात्रा हूं नैंसी, जायराऔर तुबा के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई इसके बाद अतिथियों के स्वागत में रानी , टिसना और रोमान ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया जो अत्यंत सराहनीय रहा । कार्यक्रम का शुभारंभ मतदाता शपथ के साथ, सभी अतिथियों को माल्यार्पण करके विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार पाठक द्वारा किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अभिलाष लोक कल्याण संस्थान के अध्यक्ष श्री जनार्दन पटेल, सदस्य लोकनाथ त्रिवेदी नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक सुनील कुमार चौधरी, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आपदा मित्र कमांडर अनिल कुमार वर्मा जी को माल्यार्पण और मेडल पहनकर सम्मानित किया इस समारोह में विद्यालय के प्रबंधक श्री रमेश चंद्र पाठक, प्रधानाचार्य राजेश कुमार पाठक, शिक्षक मनोज तिवारी, कमलेश पाठक, मोहम्मद ताहिर, रमेश वर्मा, फुजिया खातून, रजिया खातून, मुस्कान गुप्ता, वंदना यज्ञ सैनी, शिव शंकर जायसवाल, अमन बाजपेई, अर्पित दीक्षित ,मंजू मिश्रा ,आराधना पाठक ओमकार एवं कमला देवी उपस्थित रहे । तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग भी किया । विद्यालय के सभी छात्राओं का सहयोग भी सराहनीय रहा ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






