रिपोर्ट : लादेन मंसूरी
किया सराहनीय कार्य जनता में हुई खूब प्रशंसा जनता के लोगों ने कहा थाना प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह है एक अच्छे व्यक्ति हैं
बरेली में थाना मीरगंज पुलिस के एक सराहनीय कार्य की जगह-जगह चर्चा हो रही है. हर कोई पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रहा है. आखिर इसकी वजह क्या है चलिए जानते हैं इस खास खबर के जरिए.
बरेली खूंखार अपराधियों को नेस्तोनाबूत कर देने वाली खाकी की एक ऐसी मानवता सामने आई है जो मां की ममता जैसी है. हर कोई मीरगंज बरेली पुलिस के इस नेक काम की जमकर तारीफ कर रहा है. आप सोच रहे होंगे कि आखिर पुलिस ने ऐसा क्या कर दिया जिससे इतनी तारीफ हो रही है. चलिए आगे बताते हैं- बरेली मीरगंज । दरअसल यह काम एक पुलिस अफसर का है जिन्होंने ऐसा कार्य किया है जिसकी चर्चा आज जिले भर मे है। दरअसल, बरेली मीरगंज कोतवाली के प्रभारी – निरीक्षक ने नगर मे सड़कों पर – घूमने वाले आठ वर्षीय बालक को – गोद ले लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक उसकी पढ़ाई का सारा खर्चा उठाएंगे। कस्बा मीरगंज के मोहल्ला – रतनपुरी निवासी आठ वर्षीय करन के पिता ख्यालीराम की मौत हो चुकी है। पिता की मौत होने के कारण एवं गरीबी की वजह से वह स्कूल नही जा सका। – सड़कों पर आवारा घूमता रहता था। लोगों से रुपए मांगता था। पढ़ाई की
उम्र मे खाली घूमता देखकर थाना प्रभारी निरीक्षक मीरगंज कुंवर बहादुर सिंह को उसे देखकर दया (रहम ) आ गया ने और उन्होंने उसे बुलाया। फिर प्रभारी निरीक्षक ने उससे स्कूल न जाने का कारण पूछा। करन ने थाना प्रभारी निरीक्षक को बताया उसके पिता की मौत हो चुकी है। भाई किराना की दुकान पर काम करता है। मुश्किल से पेट भर पाता है। पढ़ाई को पैसे नही है। उसकी स्थिति देखकर थाना प्रभारी निरीक्षक ने करन को गोद ले लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक मीरगंज उसको अपने साथ लेकर सरस्वती विद्या मंदिर पहुंचे। थाना प्रभारी निरीक्षक ने करन का
दाखिला कक्षा एक मे करा दिया। उसको स्कूल बैग और किताबें कापियां खरीद कर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक उसकी पढ़ाई लिखाई का सारा खर्चा उठाएंगे। इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि मैं उसे रोज थाने मे घूमते देखता था। मंगलवार को उसके परिवार के बारे मे जाना। मैंने उसकी पढ़ाई- लिखाई का पूरा खर्चा उठाने की जिम्मेदारी ली है। उसे शिक्षित बनाकर जिम्मेदार नागिरक बनाएंगे
वहीं, थाना प्रभारी निरीक्षक मीरगंज पुलिस के द्वारा बच्चे को गोद लिए जाने और एक नेक एवं अच्छा कार्य करने की पूरे जिले में चर्चा हो रही है. हर कोई पुलिस की इस तत्परता की सराहना करने से खुद को रोक नहीं पा रहा है.।।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






