आयुक्त, डीआईजी व प्रेक्षकगण ने भी किया क्षेत्र का भ्रमण
रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच 20 मई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 अन्तर्गत 57-कैसरगंज (आंशिक) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में जनपद की समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 287-पयागपुर एवं 288-कैसरगंज के मतदान को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला सहित जनपद के अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, मतदान व्यवस्था के लिए नियुक्त किये गये ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट व समकक्ष पुलिस अधिकारी निरन्तर भ्रमणशील रहकर मतदान प्रक्रिया का जायज़ा लेते रहे तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। इसके अतिरिक्त आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा योगेश्वर राम मिश्र, डीआईजी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह तथा भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कैसरगंज के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक निधि निवेदिता, पुलिस प्रेक्षक अर्नब राय व व्यय प्रेक्षक गौरांगा चन्द्रा दास भी क्षेत्र का भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का जायज़ा लेते रहे। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कैसरगंज अन्तर्गत घाघरा नदी के कछार में स्थित मतदान केन्द्र तप्पेसिपाह, बम्भौरा, उ.प्रा.वि. जरवल, जय जवान जय किसान इण्टर कालेज, गण्डारा, गोड़हिया नम्बर-2 के मंगल मेला इत्यादि मतदान केन्द्रों तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पयागपुर अन्तर्गत मतदान केन्द्र राजा राम सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगवल, प्राथमिक विद्यालय सीताराम नगर, संविलियन विद्यालय विशेश्वरगंज, प्राथमिक विद्यालय उधरना ठकुराइन, उच्च प्राथमिक विद्यालय पयागपुर व झाला तरहर इत्यादि मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
डीएम व एसपी ने मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान लोगों से अपील की कि वोट देने के बाद वह अपने घरों की ओर प्रस्थान करें तथा अनावश्यक रूप से मतदान केन्द्र के आस-पास भीड़ न लगायें। भ्रमण के दौरान पोलिंग एजेन्ट्स को भी हिदायत दी गयी कि वह मतदान केन्द्र के अन्दर बैठकर प्रक्रिया को देखते रहें, अनावश्यक रूप से इधर-उधर न घूमें। मतदान केन्द्रों पर मौजूद सुरक्षा बलों को निर्देश दिया गया कि मतदान केन्द्र के अन्दर किसी को मोबाइल न ले जाने के आदेशों पर सख्ती से अमल कराया जाय तथा मतदान केन्द्र के आस-पास अनावश्यक भीड़-भाड़ एकत्र ने होने दें। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान जहॉ जिलाधिकारी मतदान केन्द्र के अन्दर जाकर मतदान प्रतिशत, मतदान कार्मिकों तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा ले रही थीं वहीं पुलिस अधीक्षक मतदान केन्द्र के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात सुरक्षा कार्मिकों को शान्ति पूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे रहीं थीं। निरीक्षण के दौरान सभी ज़ोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया कि नियमित रूप से स्वयं भी भ्रमण शील रहें तथा यह सुनिश्चित करें कि सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस आफिसर भी बेहतर तालमेल के साथ भ्रमणशील रहते हुए मतदान को सकुशल सम्पन्न कराएं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






