रिपोर्ट : रियाज अहमद
बाबागंज बहराइच।रुपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुजौली रेलवे डगरा निकट स्थिति एक टेंट के गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें रखा लगभग 20 लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। घटना के सम्बंध में टेन्ट व्यवसायी ने किसी के द्वारा आग लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है। ग्राम पंचायत सुजौली निवासी सैफू सलाम उर्फ बाबू पुत्र अकबर अली टेंट व्यवसाय का कार्य करते हैं। जिसका घर के समीप ही टेंट का गोदाम बना रखा है। चूंकि लग्न का सीजन खत्म हो चुका है जिसके चलते टेंट का सारा सामान गोदाम में रख दिया था। शुक्रवार भोर को उक्त गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई। गोदाम से आग की लपटें उठने पर पड़ोसियों के द्वारा शोर करने पर काफी ग्रामीण इकट्ठा होकर आग बुझाने को जुट गये। वहीं ग्रामीणों ने ननापरा दमकल विभाग को भी सूचना दी। लेकिन दमकल विभाग के कर्मचारी जब तक वहां पहुंचे, तब तक काफी देर हो चुका था। और गोदाम में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। गोदाम में रखा चार जनरेटर, रोड लाइट, एक बाइक, 50 से अधिक पंखा, रजाई गद्दा, बर्तन और विभिन्न प्रकार के लाइट जल गई। जिससे 20 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। टेंट व्यवसायी का कहना है कि गोदाम में बिजली कनेक्शन भी नहीं है। ऐसे में किसी के द्वारा पीछे के होल से ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आग लगाया गया है। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह का कहना है कि तहरीर मिलने पर जांच की जायेगी।