रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। तेजवापुर हमारा लक्ष्य बच्चों की प्रतिभाओ को निखारना है। शमा फाउंडेशन की और से टेपरा हेमरिया गाँव तजवापुर बहराइच में बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिये बच्चों के लिए लगाई गई संडे पाठशाला, खुशियों की इस पाठशाला में अनेक सरल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बच्चों को उपहार में पाठ्य सामग्री और चॉकलेट वितरित किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक बच्चों को शमा फाऊंडेशन की और से प्रतिभा के अनुसार उपहार दिए गए।वर्णमाला पुस्तक, पेन, कॉपी, शमा परवीन ने अपनी स्वरचित बाल कहानी पुस्तक खूबसूरत बाल कहानियां, इल्म की शमा, बैग, चॉकलेट, समान पत्र, ट्रॉफी मेडल, शमा फाऊंडेशन के झोले में विशेष गिफ्ट पैक उपहार में देकर बच्चो को माईक पर बोलने और कविता, गीत, होमवर्क, मन की बात, परिचय आदि देने में भरपूर साथ दिया। बच्चों ने संडे स्पेशल पाठशाला में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया कहानी, गीत, परिचय, अपने सपने पर बच्चों ने अपने मन की बात सभी के सामने प्रस्तुत किया।
शमा फाऊंडेशन की डायरेक्टर शमा परवीन ने बताया कि हमारा उददेश्य बच्चों को पढ़ाई से जोड़ना है अभिभावक को बच्चों की पढ़ाई के लिए जागरुक करना है। भले ही माता पिता पढ़े लिखे ना हो फिर भी बच्चों को घर में अपने साथ कम से कम एक घंटा बच्चों के साथ पढ़ाई के वक़्त साथ जरुर बैठे ताकि बच्चों को अकेलापन मह्सूस ना हो। शमा फाऊंडेशन की डायरेक्टर शमा परवीन और उनकी टीम ने जागरुक महिला अभिभावको को सम्मान पत्र, मेडल, देकर सम्मानित किया।
कोषाध्यक्ष मोहम्मद अल्ताफ ने जागरुक पुरुष अभिभावक, रामरूप, लालता प्रसाद, नन्कू, जग्गन, प्रताप व अन्य को गमछा पहना कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में बच्चों के साथ शमा फाउंडेशन की प्रबंधक शमा परवीन ने बच्चों का हौसला बढ़ाया साथ ही अभिभावकों से संपर्क करके निवेदन किया बच्चों को गर्मियों की छुट्टियों में प्रतिदिन घर पर जरुर पढ़ने के लिए प्रेरित करे बच्चों के साथ बैठ कर होमवर्क पूरा कराए बच्चों की मनपसंद किताबें और शिक्षाप्रद कहानियां सुनाए। जब बच्चे घर पर प्रतिदिन पढ़ेगे उनमें अच्छी सोच उत्पन्न होगी।पढ़ाई के बारे में भी सफल विस्तृत चर्चा करते हुए शमा ने कहा कि-एक व्यक्ति से परिवार, परिवार से समाज और समाज से ये देश जुड़ा होता है। इसलिए शिक्षा बहुत जरूरी है।
कार्यक्रम के अन्त में अभिभावक संग शमा फाऊंडेशन की टीम ने वृक्षारोपण कार्य किया। शमा परवीन ने बताया कि वृक्षारोपण कार्य बहुत जरूरी है पेड़ों को लगाना और देख रेख करना हम सब की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में शमा फाउंडेशन की टीम के साथ साथ अल्ताफ, मुशीर, समीर, रामरूप, लालता प्रसाद, दिनेश, लवकुश, सोनम, दिव्या, शगुफ्ता, अशफाक एवं अन्य सदस्य व अभिभावक भी मौजूद हुए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






