अनजान काल से मिली धमकी
रिपोर्ट:जगदम्बा जायसवाल
महराजगंज/बृजमनगंज।जनपद महाराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज के एक युवक के साथ साइबर क्राइम ठगी के शिकार का मामला प्रकाश में आया है ।इस मामले में युवक को धमकी मिलने पर उसने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल के साथ महाराजगंज पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार इरशाद अली पुत्र वाजिद अली ग्राम गोपालपुर बैरवा निवासी अमवा बुजुर्ग ने बताया कि दिनांक 27. 5.2024 को हमारे मोबाइल नंबर 9838160584 पर 9330336160 नम्बर से एक कॉल आया और जब हमने उसे रिसीव किया तो उसने कहा कि हम पीएनबी बैंक के अधिकारी बोल रहे हैं हम आपको क्रेडिट कार्ड देना चाहते हैं पर्सनल नंबर से आया था फोन मुझे अजीब सा लगा मैंने बोला कि पीएनबी अथवा कोई भी बैंक कभी पर्सनल नंबर से मैसेज या फोन नहीं करता तब अनजान कॉल वाले व्यक्ति ने एक लिंक हमारे मोबाइल नंबर पर भेजा और उसे क्लिक करने के लिए कहा जब मैं ऐसा करने से मना किया तब वह मुझे गंदी गंदी गालियां देते हुए धमकी देने लगा कि तुम बहुत होशियार बन रहे हो तुम्हें आजकल में पुलिस से fir कराता हूं उसके बाद हमारे मोबाइल नंबर पर जिओ रिचार्ज के अनेक मैसेज बार-बार आने लगे मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा था। दूसरे दिन सुबह दिनांक 28.05. 2024 को एक अनजान व्यक्ति का 83397004036 नंबर से धमकी भरा कल आया कि तुमने हमारे खाते से रिचार्ज किया है हम तुम्हारे ऊपर कार्रवाई करेंगे वाजिद अली काफी भयभीत होने पर स्थानीय बृजमनगंज पुलिस को सूचना देकर अवगत कराया थानाध्यक्ष श्याम सुंदर तिवारी ने कहा कि तुम अपनी शिकायत साइबर क्राइम ऑफिस महाराजगंज एवं पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के पास दो यहां से कुछ नहीं हो सकता
तब उसने थानाध्यक्ष के अनुसार साइबर क्राइम से संबंधित शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई है ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments